भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी करने जा रहे हैं। रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन के ग्रुप डी के अंतिम मुकाबले में कोहली दिल्ली की टीम से रेलवे के खिलाफ खेलते नजर आएंगे। यह मैच 30 जनवरी से शुरू होगा और 2 फरवरी तक चलेगा। विराट कोहली ने 20 जनवरी को दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष रोहन जेटली को अपनी उपलब्धता की जानकारी दी थी। अब इस मुकाबले के लिए दिल्ली की टीम की घोषणा भी हो चुकी है।

सौराष्ट्र से मिली थी दिल्ली को हार

पिछले मैच में दिल्ली को सौराष्ट्र ने राजकोट में 10 विकेट से हराया था। उस मैच में ऋषभ पंत ने 1 और 17 रन की पारी खेली थी, लेकिन रेलवे के खिलाफ पंत को टीम में शामिल नहीं किया गया है। विराट कोहली मंगलवार सुबह दिल्ली टीम के साथ ट्रेनिंग करेंगे। उन्होंने अपना आखिरी रणजी मैच नवंबर 2012 में गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेला था।

रेलवे के खिलाफ मुकाबले के बाद भारतीय टीम से जुड़ेंगे कोहली

रेलवे के खिलाफ मैच के बाद विराट कोहली भारतीय टीम का हिस्सा बन जाएंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच 6 फरवरी से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के जरिए कोहली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी करेंगे, जो 19 फरवरी से शुरू होगी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में कोहली का प्रदर्शन औसत रहा था, जहां उन्होंने 5 मैचों में 190 रन बनाए थे। अब रणजी मैच में वह लय में लौटने का प्रयास करेंगे।

दिल्ली टीम का स्क्वाड

आयुष बदोनी (कप्तान), विराट कोहली, सनत सांगवान, अर्पित राणा, यश ढुल, जोंटी सिद्धू, हिम्मत सिंह, नवदीप सैनी, मनी ग्रेवाल, हर्ष त्यागी, सिद्धांत शर्मा, शिवम शर्मा, प्रणव राजवंशी, वैभव कांडपाल, मयंक गुसाईं, गगन वत्स, सुमित माथुर, राहुल गहलोत, जितेश सिंह और वंश बेदी।


Read More Here:

ICC Champions Trophy: 25 दिन पहले भी तैयार नहीं है पाकिस्तान के स्टेडियम, बेज्ज़ती करवा रहा हैं पीसीबी!

Ravichandran Ashwin को मिलेगा सर्वोच्च नागरिक का सम्मान, इन दिग्गजों को मिला पुरस्कार

WI vs PAK: पाकिस्तानी खिलाड़ी में लाइव मैच के दौरान घुसी जॉन सीना की आत्मा, अब सोशल मीडिया पर लोग ले रहे मजे... देखें वीडियो

Mohammed Shami को लेकर आई बड़ी अपडेट, जानें कब खेलने उतरेंगे भारतीय तेज गेंदबाज

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।