मुल्तान में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला जारी है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद पाकिस्तान की स्थिति बेहद नाजुक हो गई है, और तीसरे दिन लंच तक हार का खतरा मंडराने लगा है। इसी बीच पाकिस्तानी स्पिनर साजिद खान अपने अनोखे अंदाज के चलते सुर्खियों में हैं।
क्यों चर्चा में हैं साजिद खान?
पाकिस्तानी स्पिनर साजिद खान अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के साथ-साथ अपने दिलचस्प एक्शन और बल्लेबाजों को चौंकाने वाले अंदाज के लिए चर्चा में हैं। मुल्तान टेस्ट के दूसरे दिन उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसने फैंस का ध्यान खींच लिया। वेस्टइंडीज ने 226 के स्कोर पर 8 विकेट गंवा दिए थे, और पाकिस्तान आखिरी दो विकेट जल्द से जल्द लेना चाहता था। स्ट्राइक पर जोमेल वारिकन थे और गेंद साजिद खान के हाथों में थी।
साजिद की गेंद को वारिकन हवा में खेलना चाहते थे लेकिन वह चूक गए। इसके बाद साजिद ने अपनी तीन उंगलियां अपनी आंखों के सामने हिलाते हुए वारिकन से मजाकिया अंदाज में पूछा, "क्या तुम गेंद देख पा रहे हो?" इस पर वारिकन मुस्कुरा दिए। पीसीबी ने इस मजेदार घटना का वीडियो अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर शेयर किया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
“𝙔𝙤𝙪 𝙘𝙖𝙣’𝙩 𝙨𝙚𝙚 𝙢𝙚!” 👋
— FanCode (@FanCode) January 26, 2025
Sajid Khan with a world famous gesture after beating Warrican with that big turner! 👀#PAKvWIonFanCode pic.twitter.com/JPURKyWDAQ
साजिद खान का प्रदर्शन
इस मैच में साजिद खान का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने दोनों पारियों में कुल 6 विकेट चटकाए। पहली पारी में उन्होंने 14 ओवर में 64 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि दूसरी पारी में 76 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए।
पाकिस्तान की स्थिति
स्पिन-अनुकूल पिच तैयार करना पाकिस्तान के लिए उल्टा साबित होता दिख रहा है। वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 163 रन बनाए थे, जबकि पाकिस्तान सिर्फ 154 रन पर सिमट गया था। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज ने 244 रन बनाए, जिससे पाकिस्तान को जीत के लिए 254 रनों का लक्ष्य मिला।
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने 76 रन पर अपने 4 बड़े विकेट गंवा दिए। कप्तान शान मसूद (2), मोहम्मद हुरैरा (2), बाबर आजम (31), और कामरान गुलाम (19) पवेलियन लौट चुके हैं। सऊद शकील 13 और काशिफ अली 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं। पाकिस्तान को तीसरे दिन 178 रन और बनाने हैं, जो स्पिनर्स के सामने किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं होगा।
Read More Here:
IND vs ENG : भारतीय टीम को लगे 2 बड़े झटके, इन 2 खिलाड़ियों को मिली स्क्वाड में जगह