Delhi Capitals की गाड़ी इस वक़्त पटरी से उतर गई है जहाँ उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अगला मुकाबला जीतना बेहद जरुरी हैं।
SRH के खिलाफ कैसी होगी Delhi Capitals की संभावित प्लेइंग 11, इस स्टार खिलाड़ी का हो सकता है डेब्यू

Table of Contents
Delhi Capitals ने आईपीएल 2025 की कमाल की शरूआत की थी जहाँ उन्होंने लगातार 4 मुकाबले जीतें थे। हालाँकि पिछले कुछ मुकाबलों में उनका खेल बेहद निराशाजनक रहा है और वें मुकाबले गवा रहे हैं। उन्होंने अपने पिछले दोनों ही मुकाबले गवा दिए हैं।
उनका इस सीजन का 11वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में 5 मई को हैं। दिल्ली कैपिटल्स जो शशुरूआती सीजन में अंक तालिका के टॉप पर थी वें अब टॉप 4 से भी बाहर हो गई हैं। इसी वजह से वें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबला जीत कर वापसी करने का प्रयास करेंगे।
Delhi Capitals की संभावित बल्लेबाजी क्रम:
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इस अहम मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम बल्लेबाज़ी क्रम में कुछ ख़ास बदलाव नहीं करेगी। इस मैच में भी फाफ डू प्लेसिस और अभिषेक शर्मा पारी की शरूआत करेंगे वहीँ करुण नायर 3 नंबर पर बल्लेबाज़ी करने के लिए आएंगे।
इन खिलाड़ियों के ऊपर अच्छी शरूआत देने का भार होगा वही मिडल आर्डर में केएल राहुल, अक्षर पटेल और ट्रिस्टन स्टब्स जैसे शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं जिन से सभी को रन की उम्मीद हैं। वही विप्रज निगम और आशुतोष शर्मा मुकाबले को फिनिश करने का प्रयास करेंगे।
Delhi Capitals का गेंदबाज़ी क्रम में बदलाव:
इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों के बारे में बात की जाए तो मिचेल स्टार्क तेज़ गेंदबाज़ी का नेतृत्व करेंगे वही कुलदीप यादव और विप्रज निगम के रूप में 2 स्पिन गेंदबाज़ मौजूद हैं। मुकेश कुमार के अलावा इस मुकाबले में इस मुकाबले में टी नटराजन को दिल्ली कैपिटल्स के लिए डेब्यू करने का मौका मिल सकता हैं।
Delhi Capitals की संभावित प्लेइंग 11:
फाफडू प्लेसिस (बल्लेबाज़), अभिषेक पोरेल (बल्लेबाज़), करुण नायर (बल्लेबाज़), केएल राहुल (विकेट कीपर), अक्षर पटेल (ऑल राउंडर), ट्रिस्टन स्टब्स (बल्लेबाज़), आशुतोष शर्मा (बल्लेबाज़), विप्रज निगम (ऑल राउंडर), मिचेल स्टार्क (गेंदबाज़), कुलदीप यादव (स्पिनर), टी नटराजन (गेंदबाज़)
इम्पैक्ट प्लेयर: मुकेश कुमार / दुश्मंता चमीरा