IPL के अगले सीजन से पहले इन 3 खिलाड़ियों से छीनेगी कप्तानी, लिस्ट में CSK का कप्तान भी शामिल

आईपीएल (IPL) के इस सीजन में देखा जाए तो अब प्लेऑफ के लिए तस्वीर स्पष्ट होती नजर आ रही है लेकिन इस बार कई ऐसी टीमें है जिनका प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है और पूरे टूर्नामेंट के दौरान टीम का संघर्ष देखने को मिला है।

icon द्वारा Nishu Raj
iconPublished: 04 May 2025, 05:06 AM

आईपीएल (IPL) के इस सीजन में देखा जाए तो अब प्लेऑफ के लिए तस्वीर स्पष्ट होती नजर आ रही है लेकिन इस बार कई ऐसी टीमें है जिनका प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है और पूरे टूर्नामेंट के दौरान टीम का संघर्ष देखने को मिला है। यही वजह है कि अगले सीजन की शुरुआत होने से पहले अब फ्रेंचाइजी अपनी टीम के कप्तान में बदलाव कर सकती है जिसमें चेन्नई सुपर किंग जैसी पांच बार की चैंपियन टीम का भी नाम शामिल है।

IPL: अगले सीजन बदलेगा सीएसके का कप्तान

IPL

पिछले कई सीजन से देखा जाए तो चेन्नई सुपर किंग बदलाव के दौर से गुजर रही है। इस बार भी ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद बीच टूर्नामेंट में महेंद्र सिंह धोनी को कप्तानी सौंपी गई लेकिन टीम फिर भी संघर्ष करती नजर आई। धोनी की कप्तानी में अब पहले वाली वह बात नजर नहीं आ रही है. यही वजह है कि अगले साल आईपीएल की शुरुआत होने से पहले मैनेजमेंट इस बारे में विचार कर सकती है और दोबारा से ऋतुराज गायकवाड को ही रेगुलर कप्तान बनाया जाएगा, ताकि यह टीम एक बार फिर से चैंपियन की तरह खेल सके।

राजस्थान रॉयल्स में भी होगा बदलाव

इस सीजन (IPL) राजस्थान रॉयल्स की टीम ने भी काफी ज्यादा संघर्ष किया है जहां शुरुआती कुछ मुकाबले में संजू सैमसन के चोटिल होने के कारण रियान पराग को टीम ने कप्तानी दी लेकिन फ्रेंचाइजी का यह फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ। रियान पराग सही तरीके से टीम का नेतृत्व नहीं कर पाए।

ऐसे में माना जा रहा है कि अगले साल हर हाल में संजू सैमसन के हाथ में ही राजस्थान रॉयल्स की बागडोर होगी और रियान पराग से कप्तानी की जिम्मेदारी वापस ली जा सकती है, क्योंकि अभी यह खिलाड़ी इस भूमिका को निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं है।

रहाणे को कप्तानी से हटाएगी केकेआर

टीम से श्रेयस अय्यर को रिलीज करने के बाद अजिंक्य रहाणे को कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान के रूप में इस सीजन (IPL) उतारा लेकिन टीम का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा। ऐसे में मैनेजमेंट ने अगले सीजन से पहले बड़ा बदलाव करते हुए एक नया विकल्प तलाशना शुरू कर दिया है, जो अगले सीजन अजिंक्य रहाणे को कप्तानी में रिप्लेस करेंगे।

इस वक्त सुनील नारायण और वेंकटेश अय्यर जैसे कई धाकड़ खिलाड़ी मौजूद है जिन पर मैनेजमेंट अगर चाहे तो भरोसा दिखा सकती है और यह खिलाड़ी बेहतरीन तरीके से टीम का नेतृत्व भी कर सकते हैं।

Read Also: गलत उम्र बताकर IPL खेल रहे 3 क्रिकेटर पर BCCI ने लगाया बैन, लिस्ट में शामिल है राजस्थान का एक युवा बल्लेबाज

Follow Us Google News