इंग्लैंड ए के खिलाफ टीम इंडिया की सम्भावित टीम, वैभव-आयुष समेत इन IPL स्टार को मिला मौका

मौजूदा समय में देखा जाए तो भारत में दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल (IPL) का आयोजन हो रहा है, जिसमें टीम इंडिया के एक से बढ़कर एक खिलाड़ी शिरकत करते नजर आ रहे हैं।

icon द्वारा Nishu Raj
iconPublished: 04 May 2025, 08:08 AM

मौजूदा समय में देखा जाए तो भारत में दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल (IPL) का आयोजन हो रहा है, जिसमें टीम इंडिया के एक से बढ़कर एक खिलाड़ी शिरकत करते नजर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि टूर्नामेंट की समाप्ति के बाद टीम इंडिया को कई बड़े टूर्नामेंट खेलने है जिसमें से इंग्लैंड का दौरा सबसे अहम है,

क्योंकि टीम इंडिया यहां वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की शुरुआत करेगी। इसके साथ ही टीम इंडिया को पिछले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जो हार मिली थी, उसे भूलकर वह आगे बढ़ना चाहेगी।

IPL के स्टार खिलाड़ियों को मिल सकता मौका

IPL

आईपीएल (IPL) में अपनी टीम के लिए तहलका मचाने वाले वैभव सूर्यवंशी का इंग्लैंड के खिलाफ खेलना तय नजर आ रहा है। 14 साल की उम्र में इस खिलाड़ी ने आईपीएल में 35 गेंदो पर धमाकेदार शतक लगाया। उसके बाद हर तरफ ही चर्चा में छाए हुए हैं, जो इंग्लैंड के खिलाफ इसी तरह का इतिहास रच सकते हैं। वहीं आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए धांसू पारी खेलने वाले आयुष म्हात्रे भी इस दौरे पर टीम इंडिया की जर्सी में नजर आ सकते हैं जिन्होंने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए तीन मुकाबले में 69 रन बनाएं।

अनुभवी और युवा खिलाड़ियों से सजी होगी टीम

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय मैनेजमेंट की साफ तौर पर यही रणनीति होगी कि वह अनुभवी और दिग्गज खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा (IPL) खिलाड़ियों को टीम में शामिल करे। वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी है जो सालों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं वह इंग्लैंड के खिलाफ अपना कमाल दिखा सकते हैं, जहां ईशान किशन जैसे अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूद होंगे।

वही नीतीश कुमार रेड्डी और साईं सुदर्शन जैसे खिलाड़ी टीम में बेहतरीन संतुलन प्रदान करेंगे, जहां गेंदबाजी में मुकेश कुमार, खलील अहमद और यश दयाल जैसे खिलाड़ियों का भरपूर सहयोग होगा।

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया ए ही संभावित स्क्वाड

वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे, अभिमन्यु ईश्वरण (कप्तान), साईं सुदर्शन, नीतीश कुमार रेड्डी, देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई, बाबा इंद्रजीत, ईशान किशन (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), मुकेश कुमार, खलील अहमद, यश दयाल, नवदीप सैनी, मानव सुथार।

Read Also: कौन है अवनीत कौर? जिनकी फोटो लाइक कर बुरे फंसे विराट कोहली, फैंस ने किया जमकर ट्रोल

Follow Us Google News