Mohammed Shami: तमाम भारतीय फैंस की चाहत होगी कि टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी जल्द मैदान पर खेलने उतरे। गौरतलब है कि ये 34 वर्षीय खिलाड़ी करीब 14 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज इस समय इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हैं। पहले दो मुकाबलों में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था। वहीं तीसरे टी20 में शमी को अंतिम-11 में शामिल किया जाएगा या नहीं, आगे इस आर्टिकल में हम जानने वाले हैं।

तीसरे टी20 में खेलने उतरेंगे Mohammed Shami!

भारत और इंग्लैंड 28 जनवरी को पांच मैचों की टी20 श्रृंखला का तीसरा मुकाबला खेलने उतरेगी। यह मैच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। बता दें कि फिलहाल भारतीय टीम 2-0 से सीरीज में आगे चल रही है। पहले दो मैचों में इस टीम को अपने अहम बॉलर मोहम्मद शमी की कमी महसूस नहीं हुई थी। दरअसल टीम मैनेजमेंट ने शमी को पहले दो मैचों से बाहर रखा।

पहले टी20 में महज एहतियात के तौर पर मोहम्मद शमी को नहीं खिलाया गया था। वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो चेन्नई में खेले गए दूसरे टी20 में स्पिनरों के लिए मददगार पिच होने के चलते हेड कोच गौतम गंभीर ने केवल एक ही प्रमुख पेसर उतारा था। तीसरे टी20 में शमी के खेलने की काफी संभावनाएं जताई जा रही हैं। शुरुआती कुछ दिनों की तुलना में दूसरे टी20 से पहले ये खिलाड़ी नेट्स में जमकर अभ्यास करते हुए नजर आए थे।

बीसीसीआई ने जो वीडियो जारी की थी, उस देखकर ऐसा लग रहा था कि शमी ने वापस अपनी लय हासिल कर ली है। उस लिहाज से देखा जाए, तो अगले मुकाबले में सीनियर खिलाड़ी मैदान पर खेलते हुए दिख सकते हैं।

Read More Here:

Tilak Varma को भारतीय कप्तान का "सूर्य" नमस्कार, 22 वर्षीय युवा की अविश्वसनीय पारी ने भारत को दिलाई जीत

IND vs ENG Highlights: भारत ने इंग्लैंड के जबड़े से छीना मैच, तिलक वर्मा ने चौका लगाकर दिलाई नामुमकिन जीत

IND vs ENG : भारतीय टीम को लगे 2 बड़े झटके, इन 2 खिलाड़ियों को मिली स्क्वाड में जगह

Ranji Trophy: सितारों से सजी हुई मुंबई की टीम को जम्मू-कश्मीर ने 11 सालों के बाद दी मात, दर्ज की एतेहासिक जीत!