India नहीं जीतेगा World Cup 2024 फास्ट बॉलर्स बने सरदर्दी

2 june से शुरू होने जा रहे t20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के जीत के चांस इतने खास नजर नहीं आ रहे हैं और तेज गेंदबाजों ने सरदर्दी बधाई हुई है किसको मिलेगी टीम में जगह

New Update
NN
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

आईपीएल 2024 में भारतीय तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन ठीक-ठाक ही नजर आ रहा है जहां पर जसप्रीत बुमराह सबसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं बाकी के और तेज गेंदबाजों का भी प्रदर्शन अपने-अपने टीमों के लिए ठीक-ठाक ही रहा है लेकिन भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ा सवाल यह है कि वह कौन से चार तेज गेंदबाज होंगे जो t20 विश्व कप 2024 के अंतिम 15 खिलाड़ियों में शुमार होंगे 

किसको मिलेगी वर्ल्ड कप T20 WORLD CUP 2024 में जगह ?
(बुमराह,अर्शदीप,शमी,सिराज,मुकेश और मयंक )

  1. JASPRIT BUMRAH

NN


T20 वर्ल्ड कप 2024 में जसप्रीत बुमराह भारतीय तेज गेंदबाजी को लीड कर रहे होंगे अभी के प्रदर्शन की बात की जाए तो आईपीएल 2024 में बुमराह के सर पर पर्पल कैप सवार है और बुमराह ने 8 मुकाबले में तेरा विकेट ले चुके हैं और आईपीएल 2024 में एक पंजा भी खोल चुके हैं और इस प्रदर्शन के बाद जसप्रीत बुमराह को टीम से कोई भी बाहर नहीं कर सकता है

 

2. ARSHDEEP SINGH 

NN

T20 वर्ल्ड कप 2022 में इंडिया के लिए शानदार परफॉर्मेंस करने वाले अर्शदीप सिंह का भी आगामी विश्व कप 2024 खेलना लगभग तय है लेकिन आईपीएल 2024 में अर्शदीप की परफॉर्मेंस उसे तरीके से नहीं आ रही है जो अर्शदीप परफॉर्मेंस पिछले आईपीएल में करते आए हैं आईपीएल 2024 मैं अर्शदीप ने आठ मुकाबले में कुल 10 विकेट लिए हैं जहां पर उनका सर्वश्रेष्ठ 29 रन देखकर 4 विकेट रहा है और क्योंकि अर्शदीप लेफ्ट आर्म प्रेशर भी है तो उनको टीम से बाहर करना बेवकूफी ही होगी 

 

3 MOHAMMAD SHAMI 

NN

आईपीएल 2024 में मोहम्मद शमी चोट की वजह से नहीं खेल रहे हैं और हो सकता है कि आईपीएल के बाद होने वाले T20 वर्ल्ड कप में भी मोहम्मद शमी टीम का हिस्सा ना रहे लेकिन अगर मोहम्मद शमी इंडियन टीम की तरफ से T20 वर्ल्ड कप 2024 नहीं खेलते हैं तो शमी को कौन रिप्लेस करेगा कौन होगा इंडियन टीम का तीसरा बॉलर यह कप्तान रोहित शर्मा के लिए सबसे बड़ी ससरदर्दी हैं 

 

4 MOHAMMAD SIRAJ 

NN

भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज आईपीएल भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का परफॉर्मेंस आईपीएल 2024 में कुछ खास नहीं जा रहा है लेकिन क्योंकि टीम इंडिया के लिए अब बहुमत से राज लगातार खेलते हैं तो ऐसे में T20 वर्ल्ड कप 2024 में सिराज की जगह बन सकती है और मोहम्मद शमी को वह टीम में रिप्लेस कर सकते हैं लेकिन सिराज की परफॉर्मेंस के ऊपर सबसे बड़ा सवाल यह है कि T20 फॉर्मेट में सिराज अपने आप को अब तक प्रूफ नहीं कर पाए हैं आईपीएल 2024 में सिराज ने 7 मैच में सिर्फ 5 विकेट लिए और इसलिए सिराज की जगह अभी भी T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए कंफर्म नहीं है 

5 MUKESH KUMAR 

NN

भारत और दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार आईपीएल 2024 में अच्छी परफॉर्मेंस दे रहे हैं और भारतीय टीम के लिए भी T20 फॉर्मेट में अब तक अच्छा परफॉर्म करते हुए आए हैं और क्योंकि मोहम्मद शमी T20 वर्ल्ड कप 2024 नहीं खेलेंगे तो ऐसे में मुकेश का चयन सिलेक्टर्स और रोहित शर्मा T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए कर सकते है,
मुकेश कुमार ने आईपीएल 2024 में 6 मैच में 10 विकेट लिए हैं और अब तक परफॉर्मेंस काफी शानदार रहा है 

6. MAYANK YADAV

NN

लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पीडस्टर मयंक यादव को T20 वर्ल्ड कप के लिए सोचा जा सकता है मयंक ने आईपीएल 2024 में कदम रखते ही सनसनी मचा दी और अपने शुरुआती मुकाबले में ही लखनऊ सुपरजाइंट्स को अपने दम पर जीत दिलाई, मयंक यादव की खासियत है कि वह लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं जो की T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम को काफी ज्यादा फायदा पहुंचा सकते हैं लेकिन सवाल यही है क्या सिलेक्टर्स मयंक यादव जैसे तेज गेंदबाज को इतनी जल्दी और इतने बड़े टूर्नामेंट में चांस देंगे

 

READ MORE HERE:

IPL 2024: Impact Rule करेगा इंडिया का नुकसान- MUKESH KUMAR

क्या KL RAHUL TEAM INDIA को कर देंगे, T20 WORLD CUP में बर्बाद?

IPL 2024: क्यों बुमराह से बेहतर है हर्षल पटेल?

DC vs GT PREVIEW: क्या होगी दोनों टीमों की PLAYING 11, HEAD TO HEAD

 

Latest Stories