IPL 2024: क्यों बुमराह से बेहतर है हर्षल पटेल?

IPL 2024 में 100 मैचों के बाद पंजाब किंग्स के हर्षल पटेल अपने ही भारतीय टीम के धाकड़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह से ज्यादा बेहतर है इसका कारण है उन्होंने विकेट भी ज्यादा चटकाए है. CRICKET IPL 2024

New Update
HARSHAL.jpg
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

IPL 2024 में 100 मैचों के बाद पंजाब किंग्स के हर्षल पटेल अपने ही भारतीय टीम के धाकड़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह से ज्यादा बेहतर है इसका कारण है उन्होंने विकेट भी ज्यादा चटकाए है और इसमें उनका एवरेज भी कम देखा गया है अगर नहीं है यकीन तो देखे ये आंकड़े 

आईपीएल के अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट में भी इस खिलाड़ी का गेंदबाज़ी में खौफ बना हुआ है और वो है भारतीय टीम के जसप्रीत बुमराह जो आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते नज़र आते है और यही बुमराह एक धाकड़ गेंदबाज़ कहे जाते है जानकी अगर इनके आकड़ो की बात जाए तो भारतीय टीम के लिए जसप्रीत बुमराह से बेहतर पंजाब किंग्स के गेंदबाज़ हर्षल पटेल का रिकार्ड्स बेहतरीन है और ऐसा हम नहीं मानते बल्कि ऐसा ये रिकार्ड्स बताते है जिसके बारे में आप यहाँ जान सकते है.

दरअसल, आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स के और से खेल रहे हर्षल पटेल ने रविवार को यानि 21 अप्रैल को आईपीएल का अपना 100वां मुकाबला खेला था और वो आईपीएल 2024 में भी पंजाब किंग्स के लिए बेहतरीन गेंदबाज़ी कर रहे है इस पहले हर्षल पटेल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी आईपीएल में खेल चुके है अगर हम हर्षल पटेल के रिकार्ड्स की बात करे तो उन्होंने 100 मैचों के बाद के रिकॉर्ड है उसमें और जरप्रीत बुमराह के जो 100 मैचों के रिकार्ड्स के उससे बेहतरीन रिकार्ड्स हर्षल पटेल के नाम है.

जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) और हर्षल पटेल(Harshal Patel) के क्या कहते है आंकड़े 

अगर आईपीएल के इतिहास में हर्षल पटेल ने 100 मैचों में 97 की पारियों में गेंदबाज़ी करते हुए 124 विकेट चटकाए है तो वहीं जसप्रीत बुमराह ने अपने 100 मैचों की सभी परियों में बोलिंग की और उन्होंने 117 विकेट चटकाए है और अगर जसप्रीत बुमराह का औसत भी हर्षल पटेल के मुताबिक अच्छा नहीं है जिसमें हर्षल पटेल का औसत 23.79 रहा तो वहीं जसप्रीत बुमराह का औसत सौ मैचों के बाद भी 24 रहा था .
पर अगर इकॉनमी पर नज़र डाले तो वहां जसप्रीत बुमराह ने बाजी मारी है जिसमें बुमराह ने 7.4 रन प्रति ओवर का रहा है जबकि हर्षल पटेल की इकॉनमी की बात करे तो वह 8. 67 का रहा है और इससे साफ नज़र आता है की दोनों एक जैसे ही ओवर देते है और दोनों ही गेंदबाज़ डेथ ओवर में भी गेंदबाज़ी करते है इसके के साथ हर्षल पटेल के नाम सौ मैचों में एक बार पांच विकेट एक मैच में चटकाए चुके है जबकि बुमराह ने अपने पहले सौ मैचों में एक भी बार पांच विकेट हॉल प्राप्त नहीं कर पाए थे दोनों ही गेंदबाज़ ने दो-दो पारियों के दौरान चार-चार विकेट निकाले है जिसमें  अगर धाकड़ गेंदबाज़ी की बात करे, तो हर्षल पटेल ने 27 रन दिए जिसमें 5 विकेट भी चटकाए है. वहीं जसप्रीत बुमराह ने 14 रन देते हुए 4 विकेट निकले है. 

 

READ MORE HERE: 

RCB हुई बहार, अब ये 4 टीमें करेंगी क्वालिफाई

Unfit Hardik Pandya फ्लॉप!, कहाँ है परफॉर्मेंस, MI के लिए बने सिरदर्दी

हार्दिक और जयसवाल को मिली चेतावनी !! , वर्ल्ड कप से होंगे बाहर ?

JAISWAL ने बढ़ाई BCCI की चिंता, कोहली होंगे बाहर

Latest Stories