Shashank Singh ने धोनी से सीखे मैच फिनिश करने के गुर, बताया कैसे उनके आत्मविश्वास में हुई बढ़ोतरी

Shashank Singh learned the tricks of match finishing from Dhoni told how his confidence increased: हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पंजाब के क्रिकेटर ने धोनी से मैच फिनिश करने को लेकर हुई बातचीत साझा करते हुए बताया कि कैसे उनके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी हुई।

author-image
By Raj Kiran
New Update
Shashank Singh learned the tricks of match finishing from Dhoni told how his confidence increased

Shashank Singh learned the tricks of match finishing from Dhoni told how his confidence increased

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Shashank Singh: पिछले आईपीएल के दौरान पंजाब किंग्स की तरफ से शशांक सिंह ने काफी सनसनी मचाई थी। उन्होंने इस टीम को कई हारे हुए मुकाबले जिताए थे। 33 वर्षीय खिलाड़ी की गिनती इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास के बेहतरीन मैच फिनिशर में होने लगी। बता दें कि शशांक इस कला के मास्टर महेंद्र सिंह धोनी को अपना आदर्श मानते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पंजाब के क्रिकेटर ने धोनी से मैच फिनिश करने को लेकर हुई बातचीत साझा करते हुए बताया कि कैसे उनके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी हुई।

Shashank Singh ने एमएस धोनी की जमकर की तारीफ

आगामी आईपीएल सीजन में पंजाब किंग्स के बैटिंग ऑलराउंडर शशांक सिंह के ऊपर सबकी नजरें रहने वाली हैं। गौरतलब है कि आईपीएल 2024 में इस खिलाड़ी ने बड़े-बड़े कारनामे किए थे। इसको देखते हुए पंजाब की टीम ने शशांक को अगले संस्करण के लिए रिटेन कर लिया। 33 वर्षीय खिलाड़ी की खास बात ये है कि वह निचले क्रम में उतरकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करना बखूबी जानते हैं। 

इसी के चलते शशांक सिंह ने अपनी छवि बेहतरीन मैच फिनिशर के रूप में बनाई है। हाल ही में उन्होंने क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ मैच फिनिशर में से एक महेंद्र सिंह धोनी के साथ अपनी बातचीत साझा की।

उन्होंने माही को लेकर कहा, "एक बार मेरी माही भाई (एमएस धोनी) से मैच फिनिश करने के बारे में बातचीत हुई थी। उन्होंने मुझसे कहा कि यदि आप अपनी टीम को 10 में से तीन मैच जिता देते हैं, तो आप दुनिया के पांच या 10 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं। इससे मुझे वास्तविक आत्मविश्वास मिला कि यह स्वीकार करना महत्वपूर्ण है कि व्यावहारिक रूप से मेरे लिए हर मैच जीतना संभव नहीं है।"

 

Read More Here:

ICC Champions Trophy: 25 दिन पहले भी तैयार नहीं है पाकिस्तान के स्टेडियम, बेज्ज़ती करवा रहा हैं पीसीबी!

Ravichandran Ashwin को मिलेगा सर्वोच्च नागरिक का सम्मान, इन दिग्गजों को मिला पुरस्कार

WI vs PAK: पाकिस्तानी खिलाड़ी में लाइव मैच के दौरान घुसी जॉन सीना की आत्मा, अब सोशल मीडिया पर लोग ले रहे मजे... देखें वीडियो

Mohammed Shami को लेकर आई बड़ी अपडेट, जानें कब खेलने उतरेंगे भारतीय तेज गेंदबाज

Latest Stories