Rajasthan Royals ने क्यों पहनी पूरी पिंक जर्सी? जानिए पीछे की खास वजह

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 50वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस (RR vs MI) के बीच खेला गया। यह मुकाबला 1 मई को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। जिसमें राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम गुलाबी जर्सी पहनकर मैदान पर उतरी।

iconPublished: 01 May 2025, 10:55 PM
iconUpdated: 26 May 2025, 04:25 PM

Why Did Rajasthan Royals Wear Pink Jersey: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 50वां मैच बेहद खास रहा। यह मैच 1 मई को राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस (RR vs MI) के बीच खेला गया। जो जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में राजस्थान की टीम अलग ही रूप में नजर आई। दरअसल, राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपनी पारंपरिक नीली जर्सी की जगह पूरी तरह पिंक जर्सी पहनकर मैदान में उतरकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।

इस मैच को "पिंक प्रॉमिस मैच" नाम दिया गया। ऐसे में जानते हैं कि राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) पिंक जर्सी पहनकर मैदान में क्यों उतरी।

Rajasthan Royals ने क्यों पहनी पूरी पिंक जर्सी?

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की यह खास पहल महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण विकास को समर्पित है। "पिंक प्रॉमिस मैच" के तहत हर टिकट की बिक्री से मिलने वाले 100 रुपये ग्रामीण राजस्थान में महिलाओं के नेतृत्व वाली विकास परियोजनाओं को दिए जाएंगे। यह काम रॉयल राजस्थान फाउंडेशन (RRF) के माध्यम से किया जा रहा है, जो टीम की परोपकारी शाखा है और सालों से सामुदायिक विकास में लगी हुई है।

मैच के दौरान राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाड़ी रियान पराग और मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या की एक महिला के साथ ली गई तस्वीर ने इस पहल की भावना को खूबसूरती से दर्शाया। तस्वीर में महिला पारंपरिक गुलाबी साड़ी पहने हुए दिखाई दे रही थी, जिसने इस रंग के महत्व को और गहरा कर दिया।

इतना ही नहीं, राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने मैच में हर छक्के के बदले सांभर क्षेत्र के छह घरों में सोलर पैनल लगाने का वादा किया है। पिछले साल भी इस पहल के तहत 260 घरों को सौर ऊर्जा से रोशन किया गया था। खास बात यह है कि इन सोलर पैनलों को लगाने का काम खुद चार महिला इंजीनियरों ने किया, जिन्हें आरआरएफ ने प्रशिक्षित किया था। ये महिलाएं अब इन सोलर पैनलों के रखरखाव और मरम्मत का काम भी संभाल रही हैं, जिससे ग्रामीण महिलाओं के कौशल विकास और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिल रहा है।

पिंक जर्सी की बिक्री से मिलने वाली राशि को भी सीधे तौर पर महिलाओं से जुड़ी प्रोजेक्ट पर खर्च किया जाएगा। यह लगातार दूसरा साल है जब राजस्थान रॉयल्स ने इस खास जर्सी में खेला। पिछले साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ पहली बार इस जर्सी को उतारा गया था और तब भी इसकी काफी सराहना हुई थी।

मुंबई इंडियंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, फजलहक फारूकी
इम्पैक्ट प्लेयर: शुभम दुबे

आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स टीम

यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, युद्धवीर सिंह चरक, शुभम दुबे, कुमार कार्तिकेय, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल, कुणाल सिंह राठौड़, फजलहक फारूकी, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा

Follow Us Google News