प्लेऑफ से बाहर होने के बाद Riyan Parag ने खुद को ठहराया दोषी, कहा "मैंने खुद ही......

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 50वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस (RR vs MI) के बीच खेला गया। 1 मई को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा और साथ ही उन्हें प्लेऑफ से बाहर होने का दर्द भी सहना पड़ा। इसके बाद रियान पराग (Riyan Parag) ने बताया कि कहां बड़ी गलती हुई।

iconPublished: 02 May 2025, 07:32 AM
iconUpdated: 26 May 2025, 04:25 PM

IPL 2025 RR vs MI Riyan Parag Statement: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 50वें मैच के बाद एक और टीम का प्लेऑफ का सपना टूट गया। ये मुकाबला 1 मई को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस (RR vs MI) के बीच खेला गया। इस मैच में मुंबई ने राजस्थान को हरा दिया। इस हार के साथ ही राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई। मैच के बाद राजस्थान के कप्तान रियान पराग (Riyan Parag) ने हार की बड़ी वजह बताई।

Riyan Parag ने की मुंबई इंडियंस की तारीफ

रियान पराग (Riyan Parag) ने हार के बाद कहा, "मुंबई इंडियंस ने जिस तरह खेला, उसके लिए उन्हें क्रेडिट देना पड़ेगा। उन्होंने अच्छी बैटिंग की, मैच को गहराई तक ले गए, हर ओवर में करीब 10 रन बनाए और आखिरी में तेजी दिखाई। हमारी बैटिंग की बात करें तो आज हमारा दिन नहीं था। अगर 190-200 रन होते तो चेज करना बेहतर रहता, लेकिन हार्दिक और सूर्यभाई ने आखिरी में कमाल कर दिया। हम कुछ चीजें बेहतर कर सकते थे, लेकिन जो होना था वो हुआ।"

रियान पराग ने खुद पर भोड़ा हार ठीकरा

हार के बाद और प्लेऑफ से बाहर होने के बाद रियान पराग (Riyan Parag) ने कहा, "हम शुरुआत तो अच्छी कर रहे हैं, लेकिन मिडल ऑर्डर—मेरे और ध्रुव जैसे प्लेयर्स को आगे आना पड़ेगा, खासकर जब पावरप्ले में विकेट गिरते हैं। फिर भी हम खुद पर भरोसा रखते हैं। अगर आज जैसी सिचुएशन फिर आई तो हम तैयार रहेंगे।"

रियान पराग ने बताया कहां हुई बड़ी चूक

सीजन को लेकर रियान पराग ने कहा, "हमने कई चीजें सही कीं, कई गलतियां भी हुईं। हम अपनी अच्छी चीजों पर फोकस करना चाहते हैं। छोटी-छोटी गलतियां हुईं, उन पर काम करना है कि दोबारा ना हो। इस सीजन कुछ मैच बहुत नजदीकी रहे। अगर अगले तीन मैचों में पहले 10 मैचों जैसी सिचुएशन मिले, तो उम्मीद है कि हम बेहतर करेंगे।"

Follow Us Google News