हार के बाद Rohit Sharma ने लगाई सीनियर्स की क्लास, बोले- बहादुरी से खेल दिखाना होगा

MI की हार के बाद कप्तान Rohit Sharma ने कहा कि अगर मैच जीतने हैं, तो बहादुरी से खेल दिखाना होगा। मुंबई सीजन के अपने शुरुआती दोनों मैच हार चुकी है।

New Update
klj

Rohit Sharma, Image IPL/BCCI

मुंबई इंडियंस के बुरे दिन खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। पिछले साल 10वें पायदान पर अपने सफर का अंत करने वाली, 5 बार की चैंपियन टीम की इस सीजन भी निराशाजनक शुरुआत हुई है। रोहित एंड कंपनी अपने पहले दोनों मैच हार चुकी है। शनिवार को टीम का सामना धोनी के सुपर किंग्स से हुआ, जहां 4 बार की विजेता सीएसके ने मुंबई को एकतरफा मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया।

आईपीएल 2022 की तरह मौजूदा टूर्नामेंट में भी टीम पूरी तरह से बिखरी-बिखरी नजर आ रही है। MI की हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि टीम को अगर मैच जीतने हैं, तो उन्हें बहादुरी से खेल दिखाना होगा। 

ये भी पढ़ें- 23 पारियों से एक फिफ्टी तक नहीं लगा सके Rohit Sharma, आंकड़े कर देंगे हैरान

अलग चीजों को आजमाने की जरूरत

चेन्नई के खिलाफ मिली हार के बाद पोस्ट मैच सेरेमनी में रोहित शर्मा ने कहा- ''हम बीच में ही रास्ता भटक गए। हमने अच्छी शुरुआत को नहीं भुनाया। यह अच्छी पिच थी, लेकिन हम बीच के ओवरों में 30-40 रन कम थे। हमें उनके स्पिनरों को श्रेय, देना होगा। उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और हमें दबाव में रखा। मैं मानता हूं कि हम इसका जवाब नहीं दे पाए।''

रोहित ने आगे कहा- ''हमें अलग-अलग चीजों को आजमाने और आक्रामक होने की जरूरत है। थोड़ा बहादुर भी बनना होगा। हमारे पास कुछ खिलाड़ी हैं जो आईपीएल में युवा हैं, उन्हें कुछ समय देना होगा। इसमें समय लगेगा, लेकिन हमें उनका समर्थन करने और क्षमता पर पर्याप्त भरोसा दिखाने की जरूरत है।''

ये भी पढ़ें- RCB की जीत में Virat Kohli ने की रिकॉर्ड्स की बारिश, रोहित को भी पछाड़ा

Rohit Sharma

सीनियर्स को लेनी होगी जिम्मेदारी

रोहित ने सीनियर खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा- ''मेरे साथ शुरुआत करते हुए सीनियर खिलाड़ियों को कदम बढ़ाने की जरूरत है। हम आईपीएल माहौल को जानते हैं। हमें कुछ लय हासिल करनी होगी। दो मैचों में सब खत्‍म नहीं हुआ है। अगर आप जीत जाते हैं तो अच्‍छा रहेगा और अगर नहीं तो कुछ और सुधार की जरूरत है।''

CSK के खिलाफ रोहित शर्मा 13 गेंदों पर 21 रन, इशान किशन 21 गेंदों पर 32 रन और सूर्यकुमार यादव 1 रन बनाकर आउट हुए। एकतरफ जहां रोहित-इशान पिछले साल एक बड़ी पारी की तलाश में हैं, तो सूर्या का बल्ला भी पूरी तरह से खामोश नजर आ रहा है। प्रोफेशनल क्रिकेट की पिछली 5 पारियों में यादव ने मात्र 24 रन बनाए हैं। 

ये भी पढ़ें- पूर्व क्रिकेटर सलीम दुर्रानी का 88 साल की उम्र में निधन, अफगानिस्तान में हुआ था जन्म

ये भी पढ़ें- बैंगलोर ने मुंबई को 8 विकेट से रौंदा, विराट-फाफ ने जड़ी फिफ्टी

Latest Stories