RCB की जीत में Virat Kohli ने की रिकॉर्ड्स की बारिश, रोहित को भी पछाड़ा

मुंबई इंडियंस के खिलाफ आरसीबी की तूफानी जीत में Virat Kohli ने जमकर रनों की बारिश की और कई रिकॉर्ड्स भी तोड़ डाले। आइए जानते हैं, उन रिकॉर्ड के बारे में

New Update
V

Virat Kohli, Image Credit IPL/BCCI

आईपीएल-16 का आगाज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने बड़े ही धमाकेदार अंदाज में किया। टीम ने सीजन के अपने पहले ही मुकाबले में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को एकतरफा मुकाबले में धूल चटाई। RCB ने 172 रन के लक्ष्य को केवल 16.2 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। जीत के सबसे बड़े हीरो रहे विराट कोहली (Virat Kohli)...

किंग कोहली ने मुंबई के गेंदबाजों की जमकर धुलाई। उन्होंने 49 गेंदों पर 6 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 82 रन बनाए। कोहली का स्ट्राइक रेट 167.35 का था। अपनी तूफानी पारी के दौरान पूर्व आरसीबी कप्तान ने कई रिकॉर्ड भी तोड़ डाले। 

आइए जानते हैं, कौन-कौन से रिकॉर्ड किए Virat Kohli ने अपने नाम...

ये भी पढ़ें- RCB vs MI: बैंगलोर ने मुंबई को 8 विकेट से रौंदा, विराट-फाफ ने जड़ी फिफ्टी

रतच

बतौर ओपनर 3 हजार रन 

मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपनी पारी का 28वां रन बनाने के साथ ही विराट कोहली ने आईपीएल में बतौर ओपनर अपने 3,000 रन भी पूरे कर लिए। बतौर ओपनर ये उपलब्धि हासिल करने वाले वह 7वें खिलाड़ी बने। 

IPL में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन 

  • शिखर धवन- 5877 रन  
  • डेविड वॉर्नर- 5282 रन
  • क्रिस गेल- 4480 रन
  • गौतम गंभीर- 3597 रन
  • अजिंक्य रहाणे- 3595 रन
  • केएल राहुल- 3397 रन
  • विराट कोहली- 3054 रन*

ये भी पढ़ें- हार का सिलसिला बरकरार, लगातार 11वें सीजन में भी पहला मैच नहीं जीत सकी Mumbai Indians

Faf du Plessis, Virat Kohli

50+ स्कोर के किंग हैं कोहली

मुंबई के खिलाफ Virat Kohli ने नाबाद 82 रन बनाए। आईपीएल में उनका ये 45वां अर्धशतक और 50वां 50+ स्कोर था। आईपीएल में 50 बार 50+ स्कोर बनाने वाले डेविड वॉर्नर (60) के बाद सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बने। 

IPL में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर

  • डेविड वॉर्नर- 60
  • विराट कोहली- 50*
  • शिखर धवन- 49
  • एबी डीविलियर्स- 43

रोहित को पछाड़ा

अपनी विस्फोटक पारी के दौरान किंग कोहली ने मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का भी एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। दरअसल, ये 23वां मौका था जब कोहली ने 150+ के स्ट्राइक रेट के साथ 50+ का स्कोर बनाया हो।

IPL में 150+ SR के साथ सर्वाधिक 50+ स्कोर करने वाले भारतीय

  • 23 - विराट कोहली*
  • 22 - रोहित शर्मा
  • 19 - एमएस धोनी
  • 19 - सुरेश रैना

vew

ये भी पढ़ें- Yuzvendra Chahal के रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के बाद भावुक हुई Dhanshree, वीडियो वायरल

- विराट कोहली (909) मुंबई इंडियंस के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर शिखर धवन (871) और तीसरे पर केएल राहुल (867) का नाम आता है। 

- विराट कोहली (584) वह डेविड वॉर्नर के साथ संयुक्त रूप में आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इन दोनों से पहले शिखर धवन (707) का नाम आता है।

ये भी पढ़ें- पत्नी की सलाह ने बदल दी जिंदगी, ऐसी रही है Andre Russell की कहानी

Latest Stories