Yuzvendra Chahal के रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के बाद भावुक हुई Dhanshree, वीडियो वायरल

युजवेन्द्र चहल ने अपनी शानदार गेंदबाजी से सनराइजर्स हैदराबाद की पारी को धराशायी कर दिया। उनकी इस गेंदबाजी के कारण सनराइजर्स हैदराबाद लक्ष्य से काफी दूर रह गई

New Update
 yuzi .png

image credit google

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपने पहले ही मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को बुरी तरह धो दिया। राजस्थान रॉयल्स की इस जीत के यूं तो कई सारे हीरो रहे, लेकिन युजवेन्द्र चहल ने अपनी शानदार गेंदबाजी से सनराइजर्स हैदराबाद की पारी को धराशायी कर दिया। उनकी इस गेंदबाजी के कारण सनराइजर्स हैदराबाद लक्ष्य से काफी दूर रह गई, और 72 रनों के बड़े अंतर से मैच हार गई। 

ये भी पढ़ें: IPL 2023: Rohit Sharma ने 10 गेंदों में बनाया 1 रन, फिर भी अपने नाम की यह खास उपलब्धि

भावुक हुई धनश्री 

अपने इस प्रदर्शन से युजवेन्द्र चहल काफी खुश नजर आए, तो उनकी पत्नी धनश्री भी काफी खुश नजर आईं। धनश्री उनका प्रदर्शन देखकर भावुक हो गईं। उनके रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है। जिसने एक बार फिर दोनों के बीच की शानदार कैमिस्ट्री फिर सामने आई। बीच में एक समय ऐसा भी आया था, जब दोनों के बीच तलाक की अटकलें भी लगाई जा रही थीं। दूसरी ओर युजवेन्द्र चहल पिछले कुछ समय से टीम इंडिया का हिस्सा होने के बाद भी प्लेइंग इलेवन से बाहर चल रहे हैं। 

ये भी पढ़ें: SRH vs RR: संजू की सेना ने ऑरेन्ज आर्मी को बुरी तरह धोया, 72 रन से जीता मुकाबला

चहल ने बनाए कई बड़े रिकॉर्ड 

युजवेंद्र चहल पिछले सीजन के पर्पल कैप विनर थे और इस सीजन में भी उन्होंने शानदार शुरुआत की है। इस पारी में 4 विकेट लेने के साथ ही उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड भी बनाए हैं। वो आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर बन गए हैं। आईपीएल में उनके अब तक 170 विकेट हो गए हैं। जबकि टी20 क्रिकेट में उनके 300 विकेट पूरे हो गए हैं। ऐसा करने वाले वो पहले भारतीय गेंदबाज हैं। उनके फैंस उन्हें अभी से ही इस बार भी पर्पल कैप का दावेदार मान रहे हैं। 

ये भी पढ़ें: IPL में हुंकार भरने को तैयार SRH के कप्तान Aiden Markram, एंट्री से पहले ही ठोके 175 रन

इस मैच का हाल 

Rajasthan Royals

इस मैच में पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए 203 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। राजस्थान रॉयल्स के लिए यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर और संजू सैमसन ने शानदार अर्धशतक लगाए। यशस्वी ने 54 रनों की, तो वहीं बटलर ने भी 54 रनों की और संजू ने 55 रनों की पारी खेली। 

सनराइजर्स हैदराबाद का कोई भी गेंदबाज प्रभावित नहीं कर सका। बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की कमर अपने पहले ओवर में उनके पुराने खिलाड़ी ट्रेंट बोल्ट ने ही उन्हें तगड़े झटके दिए। जिनसे सनराइजर्स हैदराबाद पूरी पारी के दौरान उबर नही सकी। और 20 ओवरों में 8 विकेट पर मात्र 131 रन ही बना सकी। युजवेंद्र चहल ने 17 रन देकर 4 विकेट लिए। 

Latest Stories