SRH vs RR: ब्रूक का विकेट चटकाते ही Yuzvendra Chahal ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने

आईपीएल 2023 (IPL 2023) का चौथा मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals) के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में युजवेंद्र चहल ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

New Update
Yuzvendra Chahal

Yuzvendra Chahal: Image credit: google

Most wicket in T20, Most wickets in T20 by Indian: आईपीएल 2023 (IPL 2023) का चौथा मैच आज सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals) के बीच खेला जा रहा है। राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में हैदराबाद ने टॉस (SRH vs RR toss) जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 203 रन बनाए। इसके बाद गेंदबाजी करने आई राजस्थान की ओर से युजवेंद्र चहल ने हैदराबाद को तीसरा झटका दिया। इसके साथ ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं।

पहले भारतीय बने चहल

दरअसल मैच में अपना पहला विकेट झटकते ही युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के नाम टी20 में 300 विकेट पूरे हो गए हैं। 7वें ओवर की आखिरी गेंद पर चहल ने हैरी ब्रूक को बोल्ड किया। ब्रूक ने 21 गेंदों पर 13 रन बनाए। अब तक किसी भी भारतीय गेंदबाज ने टी20 में यह कारनाम नहीं किया है। चहल ने 265वें मैच की 262वीं इनिंग में यह कारनामा किया है। टी20 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का कारनामा दिग्गज विंडीज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने किया है। उन्होंने 558 मैच की 528 पारियों में 24.18 की औसत और 8.23 की इकॉनमी से 615 विकेट चटकाए हैं। 

टी20 में सर्वाधिक विकेट

  • ड्वेन ब्रावो: 528 पारी- 615 विकेट
  • राशिद खान: 389 पारी- 530 विकेट
  • सुनील नरेन: 432 पारी- 479 विकेट
  • इमरान ताहिर: 363 पारी- 469 विकेट
  • शाकिब अल हसन: 396 पारी- 451 विकेट
  • वहाब रियाज: 344 पारी- 413 विकेट
  • लसिथ मलिंगा: 289 पारी- 390 विकेट
  • आंद्रे रसेल: 392 पारी- 390 विकेट
  • सोहेल तनवीर: 381 पारी- 389 विकेट
  • शाहिद अफरीदी: 323 पारी- 347 विकेट
  • मोहम्मद नबी: 351 पारी- 331 विकेट
  • समित पटेल: 345 पारी- 321 विकेट
  • क्रिस जॉर्डन: 295 पारी- 315 विकेट
  • कीरोन पोलार्ड: 386 पारी- 312 विकेट
  • एंड्रयू टाई: 212 पारी- 301 विकेट
  • युजवेंद्र चहल: 262 पारी- 300 विकेट

ये भी पढ़ें: CSK vs LSG: पहली जीत पर होगी चेन्नई की नजर, ऐसी हो सकती प्लेइंग 11

ये भी पढ़ें: MS Dhoni में अभी है वही दमखम, CSK ने याद दिलाया 2011 का विजयी छक्का

Latest Stories