IPL में हुंकार भरने को तैयार SRH के कप्तान Aiden Markram, एंट्री से पहले ही ठोके 175 रन

आईपीएल का 16वां सीजन (IPL 2023) 31 मार्च से शुरू हो चुका है। हालांकि कई फ्रेचाइजी शुरुआती कुछ मुकाबलों में अपने प्रमुख प्लेयर्स के बिना ही मैदान पर उतर रही है। इनमें से कुछ खिलाड़ी चोटिल हैं, तो कई इंटरनेशनल मुकाबलों में व्यस्त हैं।

New Update
Aiden Markram srh

Aiden Markram: Image credit: GETTY

South Africa vs Netherlands, SRH vs RR, SRH captain, Sunrisers Hyderabad captain: आईपीएल का 16वां सीजन (IPL 2023) 31 मार्च से शुरू हो चुका है। हालांकि कई फ्रेचाइजी शुरुआती कुछ मुकाबलों में अपने प्रमुख प्लेयर्स के बिना ही मैदान पर उतर रही है। इनमें से कुछ खिलाड़ी चोटिल हैं, तो कई इंटरनेशनल मुकाबलों में व्यस्त हैं। दक्षिण अफ्रीकी टीम इन दिनों नीरदलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है। सीरीज का दूसरा रीशेड्यूल मैच 31 मार्च को खेला गया था, जिसे साउथ अफ्रीका ने 8 विकेट से अपने नाम किया था।

बाउंड्री से बनाए 110 रन

सीरीज का आखिरी रीशेड्यूल मैच आज वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 8 विकेट खोकर 370 रन बनाए। एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने 126 गेंदों पर 175 रन की तूफानी पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 17 चौके और 7 छक्के लगाए। इस मैच के बाद दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी आईपीएल में अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी से जुड़ जाएंगे। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम की आईपीएल में एंट्री से पहले इस तूफानी पारी की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है।

आज खेल रही पहला मैच

हैदराबाद आज राजस्थान (Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals) के खिलाफ नियमित कप्तान के बिना ही 16वें सीजन का अपना पहला मैच खेल रही है। भुवनेश्वर कुमार टीम की कमान संभाल रहे हैं। हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में SRH ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने हैदराबाद के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई। संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 203 रन का विशाल स्कोर बनाया। यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर और संजू सैमसन ने फिफ्टी जड़ी। हैदराबाद को अब जीत के लिए 204 रनों की दरकार है। 

आईपीएल 2023: दक्षिण अफ्रीकी प्लेयर

सनराइजर्स हैदराबाद: एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, मार्को जेनसन
दिल्ली कैपिटल्स: एनरिक नॉर्टजे, लुंगी एनगिडी 
गुजरात टाइटंस: डेविड मिलर
लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डी कॉक
पंजाब किंग्स: कगिसो रबाडा

ये भी पढ़ें: Yaari Special: कैसे टीम इंडिया के कप्तान बने MS Dhoni, जानिए पूरा किस्सा

ये भी पढ़ें: CSK vs LSG: जानें कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, पहला मैच हारकर भी चेन्नई का पलड़ा भारी

Latest Stories