SRH vs RR: सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, देखें प्लेइंग 11

आईपीएल 2023 (IPL 2023) में आज यानी रविवार को मनोरंजन का तड़का लगने वाला है। डबल हेडर का पहला और इस सीजन का चौथा मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals) के बीच खेला जा रहा है।

New Update
SRH vs RR

Bhuvneshwar Kumar, Sanju Samson: Image credit: google

SRH vs RR Live, SRH vs RR Live Toss Update, Bhuvneshwar Kumar, Sanju Samson: आईपीएल 2023 (IPL 2023) में आज यानी रविवार को मनोरंजन का तड़का लगने वाला है। डबल हेडर का पहला और इस सीजन का चौथा मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals) के बीच खेला जा रहा है। हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में हैदराबाद ने टॉस (SRH vs RR toss) जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। पिछले सीजन राजस्थान ने फाइनल तक का सफर तय किया था। ऐसे में टीम की नजर जीत के साथ 16वें सीजन का आगाज करने पर होगी। दूसरी ओर हैदराबाद अपने होम ग्राउंड पर विजयी आगाज करना चाहेगी।

कप्तानी पर क्या बोले भुवी

भुवनेश्वर कुमार ने कहा हम पहले गेंदबाजी करेंगे। बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट लग रहा है। चेज कर फायदा उठाएंगे। कप्तानी पर उन्होंने कहा, इस बार सिर्फ एक खेल। मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश करूंगा और टीम के लिए जो जरूरी होगा वह करूंगा। फारूकी, हैरी ब्रूक, आदिल रशीद, ग्लेन फिलिप्स हमारे चार विदेशी हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

  • राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, शिमरोन हेटमेयर, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल।
    सनराइजर्स हैदराबाद: मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, हैरी ब्रूक, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), उमरान मलिक, आदिल राशिद, भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), टी नटराजन, फजलहक फारूकी।

संजू ने कही ये बात

संजू सैमसन ने कहा, यह नए नियमों वाला नया आईपीएल है। हमें विरोधियों का सम्मान करना होगा और अपनी ताकत से खेलना होगा। जयपुर में खेलने के लिए उत्सुक इस जर्सी को पहनकर हमेशा अच्छा महसूस करते हैं। संगकारा से हमारे बीच अच्छे संबंध हैं। खेलों से पहले नियमित रूप से चीजों पर चर्चा करें। आज हमारे लिए चार विदेशी- बटलर, होल्डर, बोल्ट और हेटमायर हैं।

ये भी पढ़ें: पूर्व क्रिकेटर सलीम दुर्रानी का 88 साल की उम्र में निधन, अफगानिस्तान में हुआ था जन्म

ये भी पढ़ें: LSG vs DC: होम ग्राउंड पर लखनऊ का विजयी आगाज, दिल्ली को 50 रन से हराया

Latest Stories