RCB vs MI: एक दूसरे से भिड़ेंगे कोहली-रोहित, जानें कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग-11

आईपीएल में टूर्नामेंट का 5वां मैच आरसीबी और मुंबई (RCB vs MI) के बीच होने वाला है। इसका मतलब है, एक तरफ होंगे विराट कोहली और दूसरी ओर रोहित शर्मा

New Update
vew

RCB vs MI IPL 2023

RCB vs MI, Royal Challengers Bangalore Playing 11, Mumbai Indians Playing 11, RCB vs MI Playing 11, Virat Kohli, Rohit Sharma: आईपीएल के 16वें सीजन का कारवां बहुत ही रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है। रविवार, 2 अप्रैल को टूर्नामेंट में दो मुकाबले खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का 5वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस (RCB vs MI) के बीच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाला है। इसका मतलब है, एक तरफ होंगे पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और दूसरी ओर इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा...

पिछले साल 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस जहां प्वॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे दसवें पायदान पर रही थी, तो आरसीबी का सफर भी एलिमिनेटर राउंड में ही खत्म हो गया था। इस नए सीजन में दोनों ही टीमों की नजरें मैच दर मैच बेहतर प्रदर्शन करने और प्लेऑफ में पहुंचने की होगी। 

ये भी पढ़ें- गुजरात को लगा बड़ा झटका, चोट के चलते पूरे सीजन से बाहर हुए Kane Williamson

कैसी दिख रही है आरसीबी

फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी की टीम को इस बार भी खिताबी जीत का फेवरेट माना जा रहा है। टीम कागजों पर काफी मजबूत दिख रही है। कैप्टन फाफ के अलावा फ्रेंचाइजी के पास कोहली जैसा विराट बल्लेबाज, बिग शो ग्लेन मैक्सवेल, फिनिशर दिनेश कार्तिक और टी20 स्पेशलिस्ट वानिंदु हसरंगा मौजूद हैं। हालांकि गेंदबाजी डिपार्टमेंट में टीम को जोश हेजलवुड की कमी जरूर खलेगी। हेजलवुड चोट के चलते आरसीबी के लिए शुरुआती 7 मैच नहीं खेल पाएंगे। 

टीम के लिए मैक्सवेल की खराब फॉर्म चिंता का विषय बन सकती है। चोट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करते हुए भारत दौरे पर वनडे सीरीज के दौरान वह बहुत खराब लय में नजर आए थे। उनके अलावा दिनेश कार्तिक ने भी काफी समय से प्रोफेशनल क्रिकेट नहीं खेला है। साथ ही हर्षल पटेल भी कुछ खास लय में नहीं हैं। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि टीम की जीत का पूरा दारोमदार एक बार फिर से विराट और फाफ के कंधों पर आने वाला है।

मुंबई के पास यंग ब्रिगेड

आईपीएल का 15वां सीजन मुंबई इंडियंस के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था। टीम 14 में से केवल 4 ही मैच जीत पाई थी। हालांकि इस बार टीम युवा खिलाड़ियों से सजी हुई है और कई दिग्गज रोहित एंड कंपनी को प्लेऑफ का दावेदार बता चुके हैं। 

इस बार टीम के पास युवा खिलाड़ियों में पिछले साल कमाल दिखाने वाले तिलक वर्मा और डेवाल्ड ब्रेविस के अलावा कैमरून ग्रीन भी जुड़ गए हैं। फ्रेंचाइजी के पास ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव पहले से मौजूद हैं। पेस अटैक में टीम को जोफ्रा आर्चर का सहयोग मिलेगा और उनका साथ निभाएंगे जेसन बेहरेनडॉर्फ। 

टीम को अपने की-प्लेयर जसप्रीत बुमराह की कमी जरूर खलेगी। साथ ही इस बार मिडिल ऑर्डर में पारी को संभालने वाले कीरोन पोलार्ड भी सिर्फ डग-आउट में बैठे ही नजर आएंगे। ऐसे में टीम में संतुलन बनाए रखने और मजबूत शुरुआत दिलाने के लिए कप्तान रोहित शर्मा की जिम्मेदारी जरूर बढ़ जाएगी।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

आरसीबी: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), फिन एलन, विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, करण शर्मा, डेविड विली।

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, कैमरून ग्रीन, रमनदीप सिंह, जोफ्रा आर्चर, कुमार कार्तिकेय, जेसन बेहरेनडॉर्फ, पीयूष चावला।

ये भी पढ़ें- थाला के सामने नतमस्तक हुए Arijit Singh, पैर छूकर दिया सम्मान

Latest Stories