CSK vs LSG: जानें कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, पहला मैच हारकर भी चेन्नई का पलड़ा भारी

छठा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जॉयंट्स (CSK vs LSG) के बीच खेला जाएगा। ये मैच चेन्नई के होम ग्राउंड एम ए चिदंबरम स्टेडियम में होगा।

New Update
vw

CSK vs LSG, Image Credit IPL/BCCI

आईपीएल में टूर्नामेंट का छठा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जॉयंट्स (CSK vs LSG) के बीच खेला जाएगा। ये मैच चेन्नई के होम ग्राउंड एम ए चिदंबरम स्टेडियम में होगा। चेन्नई जहां सीजन का अपना पहला मैच हार चुकी है, तो नवाबी लखनऊ ने अपने सफर का आगाज धमाकेदार जीत के साथ किया। LSG ने अपने पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 50 रन से मात दी। वहीं सीएसके को गुजरात टाइटंस के खिलाफ करीबी मुकाबले में 5 विकेट से मिली हार का सामना करना पड़ा।

सुपर किंग्स भले ही अपना पिछला मैच हार कर आ रहे हो, लेकिन फिर भी 4 बार की चैंपियन को कमजोर नहीं आंका जा सकता। खासतौर पर जब चेन्नई अपने घरेलू समर्थकों के बीच चिदंबरम स्टेडियम में खेल रही हो। धोनी एंड कंपनी को हमेशा से उनके घर में हराना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं रहा है। 

ये भी पढ़ें- पूर्व क्रिकेटर सलीम दुर्रानी का 88 साल की उम्र में निधन, अफगानिस्तान में हुआ था जन्म



चेन्नई सुपर किंग्स का एम ए चिदंबरम स्टेडियम में रिकॉर्ड 

  • मैच: 56
  • जीते: 40
  • हारे: 15
  • टाई: 1

बता दें कि एम ए चिदंबरम स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करना हमेशा से फायदेमंद रहा है। इस मैदान पर अब तक खेले गए 67 आईपीएल मैचों में 41 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। वहीं 26 बार चेज करने वाली टीम को जीत मिली। 

चिदंबरम स्टेडियम के कुछ अन्य आंकड़े (आईपीएल)

  • उच्चतम स्कोर: 246/5 चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स (2010) 
  • न्यूनतम स्कोर: 70 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (2019)
  • सर्वाधिक रन: सुरेश रैना (CSK) - 55 पारियों में 1498 रन 
  • उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर: मुरली विजय (CSK) बनाम RR - 56 गेंदों पर 127 रन (2010) 
  • सर्वाधिक विकेट: रविचंद्रन अश्विन - 46 विकेट 
  • सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी: आंद्रे रसेल (KKR) - 5/15 (2 ओवर) बनाम MI (2021)

ये भी पढ़ें- थाला के सामने नतमस्तक हुए Arijit Singh, पैर छूकर दिया सम्मान



हेड टू हेड 

CSK vs LSG के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक सिर्फ एक मुकाबला खेला गया है। आईपीएल-15 में खेले गए इस मैच में लखनऊ ने चेन्नई को 6 विकेट से धूल चटाई थी। चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए 210/7 का स्कोर बनाया, जिसको लखनऊ ने 19.3 ओवर में केवल 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। टीम की जीत में इविन लुइस ने 23 गेंदों पर नाबाद 55 रन बनाए थे। 

चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जॉयंट्स के बीच मैच कब खेला जाएगा?

चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जॉयंट्स का मैच सोमवार, 3 अप्रैल को खेला जाएगा।

चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जॉयंट्स के बीच मैच कहां खेला जाएगा?

चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जॉयंट्स का मैच चेन्नई के एम ए चिंदबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।

चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जॉयंट्स का मैच कब शुरू होगा?

चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जॉयंट्स मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। मैच का टॉस 7 बजे होगा।

TV पर चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जॉयंट्स का मैच कैसे देखें?

चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जॉयंट्स के मैच का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।

चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जॉयंट्स का मैच ऑनलाइन कैसे देखें?

चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जॉयंट्स मैच को JioCinema ऐप पर लाइव देख सकते हैं। इस ऐप पर आपको मुकाबला फ्री में देखने को मिलेगा। 

इसके अलावा खेल से जुड़ी खबरों के लिए आप हमारी वेबसाइट और You Tube Channel पर भी विजिट कर सकते हैं।



दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

CSK: डेवन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, राजवर्धन हैंगरगेकर।

LSG: केएल राहुल (c), काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (wk), आयुष बडोनी, मार्क वुड, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई, आवेश खान

ये भी पढ़ें- गुजरात को लगा बड़ा झटका, चोट के चलते पूरे सीजन से बाहर हुए Kane Williamson

Latest Stories