थाला के सामने नतमस्तक हुए Arijit Singh, पैर छूकर दिया सम्मान

ओपनिंग सेरेमनी के दौरान एक ऐसा नजारा भी देखने को मिला, जो हमेशा के लिए फैंस की नजरों में बस गया। ये नजारा था फेमस सिंगर Arijit Singh और महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के बीच का

New Update
n

Arijit Singh touches MS Dhoni's feet IPL 2023

IPL के 16वें सीजन का धमाकेदार आगाज हो चुका है। टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में गत-विजेता गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराया। फैंस ने आखिरी ओवर तक गए इस मैच का लुत्फ उठाया ही, साथ ही मुकाबला शुरू होने से पहले ओपनिंग सेरेमनी को भी खूब एन्जॉय किया। 

ओपनिंग सेरेमनी के दौरान एक ऐसा नजारा भी देखने को मिला, जो हमेशा के लिए फैंस की नजरों में बस गया। ये नजारा था फेमस सिंगर अरिजीत सिंह (Arijit Singh) और चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के बीच का...

ये भी पढ़ें- IPL 2023 में पहला: ऋतुराज ने जड़ी फिफ्टी तो तुषार बने इम्पैक्ट प्लेयर

अरिजीत ने जीता दिल

ओपनिंग सेरेमनी के दौरान एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना, तमन्ना भाटिया और सिंगर अरिजीत सिंह ने लाइव परफॉर्मेंस दी। इनकी परफॉर्मेंस देखकर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद सभी फैंस, बीसीसीआई के तमाम अधिकारी और दोनों टीमों के खिलाड़ी खुशी से झूम उठे। अरिजीत सिंह ने अपने लोकप्रिय गानों से फैंस को कदम थिरकाने पर मजबूर कर दिया। 

खुद कप्तान धोनी भी डग-आउट में बैठे झूमते नजर आए। ओपनिंग सेरेमनी खत्म होने के बाद धोनी स्टेज पर गए। वहां, जैसे ही अरिजीत और धोनी का आमना-सामना हुआ.. वैसे ही अरिजीत ने झुककर धोनी के पैर छुए, हालांकि तब माही ने उन्हें उठाया और गले से लगा लिया। वाकई, ये नजारा देखने लायक था, जब अपनी-अपनी फील्ड के दो दिग्गज इस तरह एक-दूसरे को सम्मान दे रहे थे। 

मुकाबले का हाल

मैच की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 178/7 का स्कोर बनाया। ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने 50 गेंदों पर 92 रन बनाए, जबकि धोनी ने 7 गेंदों पर 14 रन की नाबाद पारी खेली। गुजरात की ओर से राशिद खान, मोहम्मद शमी और एल्जारी जोसेफ ने 2-2 विकेट लिए। 

179 रन के टारगेट को टाइटंस ने आखिरी ओवर में 4 गेंद शेष रहते 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम की जीत में शुभमन गिल ने 36 गेंदों पर 63 रन की पारी खेली। मैच में 2 विकेट लेने के अलावा सिर्फ 3 गेंदों पर नाबाद 10 रन बनाने वाले राशिद खान को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।

ये भी पढ़ें- GT vs CSK: गुजरात टाइटंस का विजयी आगाज, चेन्नई को 5 विकेट से हराया

Latest Stories