CSK vs LSG: पहली जीत पर होगी चेन्नई की नजर, ऐसी हो सकती प्लेइंग 11

आईपीएल 2023 का छठा मैच सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (Chennai Super Kings vs Lucknow Super Giants) के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium, Chennai) में खेला जाएगा।

New Update
CSK vs LSG

CSK vs LSG: Image credit: google

CSK vs LSG, MS Dhoni, KL Rahul: आईपीएल 2023 का छठा मैच सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (Chennai Super Kings vs Lucknow Super Giants) के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium, Chennai) में खेला जाएगा। इस मैच में चेन्नई अपने घरेलू मैदान पर जीत दर्ज करना चाहेगी। पहले मैच में सीएसके को गुजरात के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। दूसरी ओर लखनऊ सीजन के अपने पहले मैच में जीत दर्ज की थी। होम ग्राउंड पर शनिवार को खेले गए इस मैच में LSG ने दिल्ली को 50 रन से मात दी थी। दोनों ही टीमें आईपीएल 2023 के अपने दूसरे मैच में किस प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतर सकती हैं, आइए जानते हैं।

शानदार फॉर्म में ऋतुराज

IPL 2023, CSK vs LSG Playing 11: आईपीएल 2023 के पहले मैच में चेन्नई की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 50 गेंदों पर 92 रन बनाए थे। हालांकि वह अपने शतक से चूक गए थे। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका था। यही कारण था कि शानदार शुरुआत के बाद भी चेन्नई 20 ओवर में 178 रन ही बना सकी थी। CSK की ओर से राजवर्धन हैंगरगेकर ने तीन विकेट भी चटकाए थे। सोमवार को होने वाले मैच में माही अपनी प्लेइंग 11 (Chennai Super Kings Playing 11) में कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगे।

विनिंग कॉम्बिनेशन से छेड़छाड़ नहीं

CSK Playing 11, LSG Playing 11: दूसरी ओर बात करें लखनऊ की तो टीम ने जीत के साथ 16वें सीजन का आगाज किया है। दिल्ली के खिलाफ मैच में लखनऊ की ओर से काइल मेयर्स ने 38 गेंदों पर 73 रन की पारी खेली थी। क्विंटन डिकॉक की गैरमौजूदगी में प्लेइंग 11 में जगह पाने वाले मेयर्स ने पहले ही मैच में अपने को साबित किया। उनके अलावा पूरन और आयुष बदोनी ने तेजी से रन बनाए थे। इसके अलावा मार्क वुड का कहर भी देखने को मिला था। उन्होंने 4 ओवर में 14 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे। केएल राहुल विनिंग कॉम्बिनेशन (Lucknow Super Giants Playing 11) के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे।

संभावित प्लेइंग-11

  • चेन्नई सुपर किंग्स: डेवन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, राजवर्धन हैंगरगेकर।
    लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बदोनी, मार्क वुड, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई, आवेश खान।

ये भी पढ़ें: MS Dhoni की कप्तानी पर बोले वीरेंद्र सहवाग, आप उम्मीद नहीं करते...

ये भी पढ़ें: LSG vs DC: होम ग्राउंड पर लखनऊ का विजयी आगाज, दिल्ली को 50 रन से हराया

Latest Stories