MS Dhoni Statement: आईपीएल 2025 के 52वें लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने-सामने थीं। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने 2 रनों से जीत दर्ज की। रोमांचक मुकाबले में मिली हार के बाद सीएसके के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को खुद को दोषी ठहराया। उन्होंने मैच के बाद बताया कि कैसे वह टीम को जिताने में योगदान दे सकते थे, लेकिन दे नहीं सके।

MS Dhoni ने खुद को ठहराया जिम्मेदार

मैच के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने कहा, "मुझे लगता कि मुझे कुछ और शॉट निकालने चाहिए थे और दवाब को कम करना चाहिए था। इसलिए मैं दोष लेता हूं।" आगे रोमारियो शेफर्ड की बल्लेबाजी पर माही ने कहा, "डेथ ओवरों में शेफर्ड शानदार थे। हम जो भी गेंदबाजी कर रहे थे, वो उसको मारने में सक्षम थे। हमें और यॉर्कर का अभ्यास करने की जरूरत है।"

यॉर्कर पर बोले धोनी

माही आगे कहा, "अगर आप यॉर्कर नहीं डाल सकते, तो लो फुलटॉस दूसरा सबसे अच्छा विकल्प है। पथिराना जैसा कोई, उसके पास रफ्तार है, वह बाउंसर भी डाल सकता है और अगर वो यॉर्कर मिस करता है, तो बल्लेबाज के पास हिट करने का चांस होता है। सभी बल्लेबाज शॉट (पैडल) खेलने में सहज नहीं होते हैं। मॉर्डन एरा में बल्लेबाजों को अभ्यास करने की जरूरत है। लेकिन हमारे ज्यादातर बल्लेबाज खेलने में सक्षम हैं।"

जडेजा पर बोले धोनी

चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने आगे कहा, "जडेजा वो शॉट खेलता लेकिन वह अपने शॉट (डाउन द ग्राउंड) को बैक कर रहा था। बैटिंग एक एरिया है जहां हम थोड़ा पीछे हैं। लेकिन आज बैटिंग अच्छी हुई।"


Read more:

SL W vs IND W: श्रीलंका को रौंदकर फाइनल में जगह बनाएगी टीम इंडिया! कब कहां और कैसे देखें जोरदार टक्कर

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।