ईशान किशन और शमी बाहर, Sunrisers Hyderabad प्लेइंग 11 में करेगी बड़े बदलाव, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इन 11 को मौका!

Sunrisers Hyderabad का अगला मुकाबला उनके घर हैदराबाद में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ है, इस मुकाबले में टीम प्लेइंग 11 में 2 बड़े बदलाव कर सकती हैं।

iconPublished: 04 May 2025, 09:41 AM

भारतीय प्रीमियर लीग 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन निराशाजनक रहा हैं। इस सीजन में जहाँ वें ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी और आक्रामक खेल खेलने का प्रयास कर रहे है उसमें वें पूरे तरीके से विफल हो गए हैं। इस सीजन के अंतिम भाग में वें अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर मौजूद हैं।

इस सीजन में अभी तक सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 मुकाबले खेले है जिसमें 3 जीत के साथ वें 9वें पायदान पर मौजूद हैं। हालाँकि उनका सीजन अभी तक समाप्त नहीं हुआ है और वें अभी भी प्लेऑफ की दौड़ में बने हुए हैं जिस वजह से उनका अगला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ काफी अहम हैं।

Zeeshan Ansari had Will Jacks caught, Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians, IPL 2025, Hyderabad, April 23, 2025

Sunrisers Hyderabad का बल्लेबाजी क्रम:

इस मुकाबले में Sunrisers Hyderabad के बल्लेबाजी में कुछ ख़ास बदलाव नहीं होगा। पारी की शरूआत ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ही करेंगे। हालाँकि मिडल आर्डर में टीम ईशान किशन को ड्रॉप कर अभिनव मनोहर को मौका दे सकती हैं।

ईशान किशन के बल्ले से रन नहीं निकले है और मनोहर एक बेहतर विकल्प हो सकते हैं। उनके अलावा हेनरिक क्लासेन, नितीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा और कमिंदु मेंडिस के ऊपर मिडल आर्डर का भार होगा। हालाँकि इन खिलाड़ियों के ऊपर काफी दबाव भी होने वाला हैं।

Sunrisers Hyderabad का गेंदबाज़ी क्रम:

इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाज़ी के बारे में बात करे तो पिछले मुकाबले में उनके गेंदबाजों ने निराश किया था जिस वजह से इस मुकाबले में कुछ बदलाव हो सकते हैं। इस मुकाबले में टीम जीशान अंसारी के जगह अनुभवी स्पिनर राहुल चहर को मौका दे सकती हैं।

वहीँ मोहम्मद शमी इस वक़्त अच्छे रिदम में नहीं नजर आ रहे है जिस वजह से सिमरजीत सिंह इस मुकाबले में खेल सकते हैं। सिमरजीत को जितने मौके मिले है उन्होंने अच्छा किया हैं। इनके अलावा पैट कमिंस, हर्षल पटेल, जयदेव् उनडकट, के ऊपर गेंदबाज़ी का भार होगा।

Sunrisers Hyderabad की संभावित प्लेइंग 11:

ट्रेविस हेड (बल्लेबाज़), अभिषेक शर्मा (बल्लेबाज़), नितीश कुमार रेड्डी (बल्लेबाज़), अभिनव मनोहर (बल्लेबाज़), हेनरिक क्लासेन (बल्लेबाज़), अनिकेत वर्मा (बल्लेबाज़), कमिंदु मेंडिस (ऑल राउंडर), पैट कमिंस (गेंदबाज़), हर्षल पटेल (गेंदबाज़), जयदेव् उनाडकट (गेंदबाज़), राहुल चहर (गेंदबाज़)

इम्पैक्ट प्लेयर: सिमरजीत सिंह

Read Also: गलत उम्र बताकर IPL खेल रहे 3 क्रिकेटर पर BCCI ने लगाया बैन, लिस्ट में शामिल है राजस्थान का एक युवा बल्लेबाज

Follow Us Google News