SL W vs IND W: श्रीलंका को रौंदकर फाइनल में जगह बनाएगी टीम इंडिया! कब कहां और कैसे देखें जोरदार टक्कर

SL W vs IND W: वूमेंस ट्राई-सीरीज में भारत और श्रीलंका की टीमें रविवार, 4 मई को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला टूर्नामेंट का चौथा मैच होगा और भारतीय टीम इस जीत के साथ फाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी।

icon द्वारा Sonee Srivastav
iconPublished: 03 May 2025, 10:42 PM
iconUpdated: 03 May 2025, 10:43 PM

SL W vs IND W: वूमेंस ट्राई-सीरीज में भारत और श्रीलंका की टीमें रविवार, 4 मई को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला टूर्नामेंट का चौथा मैच होगा और भारतीय टीम इस जीत के साथ फाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी।

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला टीम इस ट्राई-सीरीज में शानदार फॉर्म में है। टीम ने अपने पहले मैच में मेजबान श्रीलंका को 9 विकेट से हराया और फिर साउथ अफ्रीका को 15 रनों से मात दी। इन जीत के साथ भारत 4 अंकों और +1.255 के नेट रन रेट के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। ऐसे में अब एक बार फिर से टीम इंडिया श्रीलंका का सामना करने वाली है और इस मुकाबले को आप कहां पर देख सकते हैं, हम इस पर नजर डालने वाले हैं.

SL W vs IND W: पहले मैच में हार के बाद श्रीलंका ने की वापसी

श्रीलंका की टीम को पहले मैच में भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने जोरदार वापसी की। 2 मई को चमारी अट्टापट्टू की अगुवाई में श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को 5 विकेट से हराकर अपने खाते में पहली जीत दर्ज की।

इस मैच में हर्षिता समराविक्रमा ने 93 गेंदों में 77 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता। उन्होंने 236 रनों के लक्ष्य को 21 गेंदें बाकी रहते हासिल कर लिया। गेंदबाजी में मल्की मदार ने 4 और देवमी विहंगा ने 3 विकेट लिए। अब श्रीलंका भारत के खिलाफ उसी जोश के साथ उतरना चाहेगी।

SL W Vs IND W
SL W Vs IND W

कब और कहां देखें मैच?

भारत और श्रीलंका(SL W vs IND W) के बीच महिला ट्राई-सीरीज का यह चौथा मैच रविवार, 4 मई को भारतीय समयानुसार सुबह 10:00 बजे शुरू होगा। श्रीलंका के स्थानीय समयानुसार भी यह मैच सुबह 10:00 बजे होगा, जबकि GMT के अनुसार यह सुबह 4:30 बजे शुरू होगा।

कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग?

इस रोमांचक मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप पर उपलब्ध होगी। क्रिकेट प्रशंसक इस ऐप के जरिए भारत और श्रीलंका(SL W vs IND W) के बीच होने वाली इस टक्कर को लाइव देख सकते हैं।

Read More:

'मैंने 20 लाख की उम्मीद...', 2008 आईपीएल नीलामी में विराट कोहली को अनसोल्ड होने का था डर! खुलासा कर सभी को चौंकाया!

कौन है अवनीत कौर? जिनकी फोटो लाइक कर बुरे फंसे विराट कोहली, फैंस ने किया जमकर ट्रोल

Follow Us Google News