T20 WORLD CUP हारेगा इंडिया ! जानिए 5 कारण

आईपीएल खत्म होते ही आने वाला है टी20 वर्ल्ड कप,और टी20 वर्ल्ड कप में बाकी टीमें पूरी तैयारी के साथ आएंगी पर हम उस तैयारी में कहीं ना कहीं पीछे लग रहे हैं | तो आइए आपको बताते हैं वो 5 करण जिस वजह से इंडिया टी20 वर्ल्ड कप हार सकता हैं |

author-image
By Priyanshu navani
New Update
HHH
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

सभी लोग इंतजार कर रहे हैं कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंडिया के स्क्वाड की घोषणा कब होगी ? पर जल्दी ही वो घड़ी आने वाली है | पर डर बस एक ही है, कि जिस हिसाब से बाकी टीमें टी20 क्रिकेट खेल रही है, उस मुकाबले में हम कहीं ना कहीं रेस में थोड़ा सा पीछे दिख रहे हैं |

YOUNG

 

युवाओं को नहीं मिल रहा मौका

आईपीएल से पहले ये बातें चल रही थीं कि जो खिलाड़ी आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन देगा उसे T20 WORLD CUP  में जगह मिल सकती है, और इस आईपीएल में बहुत से ऐसे यंगस्टर्स हैं जिन्होंने अच्छा परफॉर्म किया है जैसे की  मयंक यादव, अभिषेक शर्मा, अब इस लिस्ट में और भी कई सारे नाम हैं, लेकिन सभी को मौका मिलना बहुत मुश्किल है | क्योंकि BCCI हमेंशा से ही सिर्फ पुराने नमो को मौका देता है |

 

EXPER


एक्सपेरिमेंट से डरा BCCI

टी20 क्रिकेट में आज कल दुनिया भर में सभी टीमों की ये सोच है कि ज्यादा से ज्यादा उन खिलाड़ियों को मौका दिया जाए जो वास्तव में अच्छा प्रदर्शन दे रहे हों, पर भारतीय क्रिकेट की एक पुरानी आदत है जहां वो पुराने नामो को ही खिलाते रहते हैं, जिनके साथ हम पहले से ही बहुत सारे टी20 वर्ल्ड कप हार चुके हैं | और हम कुछ नया ट्राई करने की नहीं सोचते, जिस वजह से हमारी टीम पीछे रह जाती है |

 

PACE

 

कमज़ोर पेस अटैक

मोहम्मद शमी इस वक्त चोट से जूझ रहे हैं इसलिए वो शायद वर्ल्ड कप ना खेल पाएं, अब उनका ना खेलना भारतीय टीम के लिए बहुत बड़ी चिंता का विषय है क्योंकि ऐसे में बुमराह पेस अटैक में कहीं ना कहीं अकेले पढ़ जाएंगे | कुछ दिनों पहले सुत्रो के हवाले से ये सामने आ रहा है कि बाकी 2 पेसर्स के स्लॉट के लिए अर्शदीप और सिराज इस रेस में आगे हैं | पर दोनों की परफॉर्मेंस इस आईपीएल में अब तक बड़ी साधारण सी रही है | सिराज ने अब तक आईपीएल 2024 में 10.35 की इकोनॉमी से रन खाए हैं, वही अर्शदीप सिंह भी लगभग 9.40 की इकोनॉमी से रन लुटा रहे हैं | अब इन दोनों का ऐसा प्रदर्शन करना टीम इंडिया के लिए बहुत परेशानी की बात है |

 

ALL

हार्दिक और जडेजा का ख़राब फॉर्म

टीम इंडिया के 2 सबसे बढ़े ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या और रवीन्द्र जड़ेजा अब तक इस आईपीएल में फ्लॉप रहे हैं | हार्दिक ने आईपीएल 2024 में एबी तक अपने बल्ले से 8 मैच में सिर्फ 151 रन बनाए हैं, और बॉलिंग में भी इन्होने लगभग 11की इकोनॉमी से रन लुटाए हैं | वही इस आईपीएल में रवींद्र जड़ेजा का बल्ला भी आग नहीं उगल पाया है क्योंकि इस बार उनकी स्ट्राइक रेट सिर्फ 130 के आसपास के राही है, पर गेंदबाजी में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है | 

 

WK

 

सैमसन, पंत या राहुल कौन होगा विकेट कीपर ?

संजू सैमसन अब तक इस आईपीएल में 152.43 की स्ट्राइक रेट से 314 रन बना चुके हैं, वही ऋषभ पंत भी 161.32 की स्ट्राइक रेट से 342 रन बना चुके हैं | लेकिन केएल राहुल भी इस रेस में हैं, जो टीम में अपनी जगह बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। अब ऐसे में चयनकर्ताओं के लिए बहुत बड़ी समस्या ये होने वाली है कि इन तीनों में से किसे चुना जाए |

 

READ MORE HERE:

IPL 2024: Impact Rule करेगा इंडिया का नुकसान- MUKESH KUMAR

क्या KL RAHUL TEAM INDIA को कर देंगे, T20 WORLD CUP में बर्बाद?

IPL 2024: क्यों बुमराह से बेहतर है हर्षल पटेल?

DC vs GT PREVIEW: क्या होगी दोनों टीमों की PLAYING 11, HEAD TO HEAD

Latest Stories