"मैं सुनील नारायण की...."मैन ऑफ़ द मैच अवार्ड जीतने के बाद Digvesh Rathi ने जहीर खान को नजरअंदाज कर इन्हें दिया पूरा श्रेय

लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा स्पिनर Digvesh Rathi ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार गेंदबाज़ी करते हुए मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता।

iconPublished: 05 Apr 2025, 11:44 AM
iconUpdated: 05 Apr 2025, 11:45 AM

लखनऊ सुपर जायंट्स ने इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 बार की आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस को 12 रनों से हराकर इस सीजन की अपनी दूसरी जीत अपने नाम की हैं। ये मुकाबला अंतिम ओवर तक गया था लेकिन लखनऊ के खिलाड़ियों ने दबाव में काफी अच्छा खेल दिखाते हुए इस मैच को अपने नाम कर लिया था।

लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजों ने 204 रनों को बचाने के लिए काफी अच्छी गेंदबाज़ी की और कुछ गेंदबाजों ने अहम योगदान की वजह से ही ये मुकाबला जीत पाए हैं। Digvesh Rathi ने इस मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और इसी कारण उन्हें मैन ऑफ़ द मैच के अवार्ड से भी नवाजा गया था।

Digvesh Rathi बने मैन ऑफ़ द मैच:

इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से युवा स्पिनर Digvesh Rathi ने काफी अच्छी गेंदबाज़ी की थी। जहाँ सभी गेंदबाज़ महंगे साबित हो रहे थे वहीँ Digvesh Rathi ने अपने 4 ओवर के स्पेल में मात्र 21 रन खर्च किए और एक विकेट भी अपने नाम किया था।

Digvesh Rathi warms up, Lucknow Super Giants vs Punjab Kings, IPL, Lucknow, April 1, 2025

सुनील नारायण को बताया अपना रोल मॉडल:

इस मुकाबले के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बात करते हुए Digvesh Rathi ने सुनील नारायण को अपना रोल मॉडल बताया और बोला कि वें उनकी तरह ही बनना चाहते हैं। उन्होंने अपने बयान में कहा “मैंने सुनील नरेन को गेंदबाजी करते देखा और उसी समय से मैंने गेंदबाजी करना शुरू कर दिया। मैं अपनी मानसिकता को और अधिक आक्रामक बनाना चाहता हूं, नरेन की तरह बनना चाहता हूं, कि कैसे वह दबाव की स्थिति में भी शांत रहते हैं”

आईपीएल में शानदार डेब्यू:

आईपीएल में आने से पहले उन्होंने डोमेस्टिक लेवल पर काफी कम मुकाबले खेले थे लेकिन इस सीजन काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। उन्होंने बताया कि उन्हें खेल कर काफी मज़ा आ रहा हैं। उन्होंने कहा “मैं इसका बहुत आनंद ले रहा हूँ। मुझे बल्लेबाजों को आउट करना पसंद है।”

उन्होंने आगे बात करते नमन धीर के खिलाफ रणनीति के बारे में बताया कि “उस ओवर से पहले, मैंने पंत से बात की थी, हम मिड-विकेट चाहते थे। लेकिन हमारे पास मिड विकेट नहीं था, वह वहाँ से खेलना चाहता था और वह कदम वास्तव में हमारे लिए काम आया।

Read more:

KKR से बाहर निकलने के बाद ये खिलाड़ी कर रहे है आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन, इन्हें रिलीज कर अब शाहरुख खान को हो रहा होगा पछतावा

Follow Us Google News