IND vs AUS: तीसरे वनडे में कोहली का बल्ला चलेगा? डालें सिडनी की पिच और मौसम पर एक नजर

IND vs AUS: वनडे सीरीज में लगातार दो हार झेल चुकी शुभमन गिल की नेतृत्व वाली भारतीय टीम कल 25 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर मिचेल मार्श की ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ तीसरा और आखिरी वनडे खेलेगी।

iconPublished: 24 Oct 2025, 11:35 PM
iconUpdated: 24 Oct 2025, 11:39 PM

IND vs AUS Sydney Pitch and Weather Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच शनिवार, 25 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला जाएगा। शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम पहले दो मैचों में हारकर सीरीज गंवा चुकी है, जबकि मिचेल मार्श की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम आत्मविश्वास से भरी हुई नजर आ रही है।

तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से जीता था। दूसरा मैच भी ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से जीता। विराट कोहली दोनों मैचों में जीरो पर आउट हुए, जो चर्चा का विषय बन गया है।

सिडनी पिच रिपोर्ट

पिच रिपोर्ट के अनुसार, सिडनी का मैदान पारंपरिक रूप से बल्लेबाजों के लिए अनुकूल माना जाता है। यहां गेंद आसानी से बल्ले से टकराती है और बड़े स्कोर की संभावनाएं रहती हैं। हालांकि, यह ऑस्ट्रेलियाई घरेलू सीजन की शुरुआती पिच है, इसलिए तेज गेंदबाजों को नई गेंद से स्विंग मिलने की उम्मीद है। स्पिन गेंदबाजों के लिए भी मदद है, बशर्ते वे गेंद पर अच्छे रिवॉल्यूशन डालें।

IND vs AUS Sydney Pitch and Weather Report India vs Australia 3rd ODI predicted Playing 11

सिडनी मौसम रिपोर्ट

मौसम की बात करें तो एक्यूवेदर के अनुसार, शनिवार, 25 अक्टूबर को सिडनी में क्रिकेट खेलने के लिए आदर्श परिस्थितियां रहेंगी। अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम 17 डिग्री रहने की संभावना है। बारिश की कोई बड़ी आशंका नहीं है, जिससे मैच पूरा होने की उम्मीद है। पहले दो मैचों को देखते हुए दोनों टीमें पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुन सकती हैं, क्योंकि रोशनी में बल्लेबाजी आसान होती है।

IND vs AUS Sydney Pitch and Weather Report India vs Australia 3rd ODI predicted Playing 11

IND vs AUS संभावित प्लेइंग XI

  • भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी/ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर/कुलदीप यादव, हर्षित राणा/प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
  • ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), मैट शॉर्ट, मैट रेनशॉ, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कूपर कॉनली, मिच ओवेन, मिचेल स्टार्क/जैक एडवर्ड्स, ज़ेवियर बर्टलेट, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।

Read More Here:

Xavier Bartlett: कौन हैं कोहली को आउट करने वाले जेवियर बार्टलेट? एक साल पहले किया डेब्यू, विराट से 10 साल छोटे

नीरज चोपड़ा को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिया दिवाली बोनस! सूबेदार मेजर से हुआ प्रमोशन, बने लेफ्टिनेंट कर्नल

Dhruv Jurel Century: अहमदाबाद में ध्रुव जुरेल ने जड़ा इंटरनेशनल करियर का पहला शतक, कुछ इस अंदाज में किया सेलिब्रेट, VIDEO

मीराबाई चानू ने किया 3 साल का इंतजार खत्म, 199 किलो उठाकर भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल