'इंडिया ए खेलना जरूरी नहीं…' शार्दुल ठाकुर ने सरफराज खान के सिलेक्शन पर दिया बड़ा बयान, रणजी ट्रॉफी खेलने की दी सलाह

Sarfaraz Khan: घरेलू क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ रन स्कोरर में से एक सरफराज खान को भारतीय टेस्ट टीम में लगातार नजरअंदाज किए जाने पर मुंबई रणजी टीम के कप्तान शार्दुल ठाकुर ने अहम टिप्पणी की है।

iconPublished: 24 Oct 2025, 07:55 PM
iconUpdated: 24 Oct 2025, 07:57 PM

Shardul Thakur on Sarfaraz Khan: घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के बावजूद, सरफराज खान का नाम इंडिया ए टेस्ट टीम से बाहर रखा गया है। इससे फैंस और क्रिकेट पंडित हैरान हैं। कई विशेषज्ञों ने भी चयन समिति पर सवाल उठाए हैं। अब, मुंबई रणजी टीम के कप्तान शार्दुल ठाकुर आगे आए हैं। उनका कहना है कि सरफराज को अब केवल रणजी ट्रॉफी में रन बनाने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका ए टीम भारत दौरे पर आने वाली है, जहां इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच दो अनऑफिशियल टेस्ट मैच और तीन अनऑफिशियल वनडे मैच खेले जाएंगे। इन दो अनऑफिशियल टेस्ट मैचों के लिए इंडिया ए टीम की घोषणा कर दी गई, लेकिन सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का नाम टीम में शामिल नहीं है।

शार्दुल ठाकुर का बयान

शार्दुल ठाकुर ने शुक्रवार, 10 अक्टूबर को पत्रकारों से कहा कि सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के चयन न होने का कारण शायद उनका चोट से वापसी का दौर है। उन्होंने कहा, "आजकल इंडिया ‘ए’ टीम में चयनकर्ता उन खिलाड़ियों को देखते हैं जिन्हें वे इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए तैयार करना चाहते हैं। लेकिन सरफराज को इंडिया ‘ए’ में खेलना जरूरी नहीं है। अगर वह फिर से रन बनाना शुरू कर देते हैं क्योंकि वह चोट से वापस आ रहे हैं, तो उन्हें सीधे टेस्ट में खेलने का मौका मिल सकता है।"

Shardul Thakur's statement on Sarfaraz Khan being dropped from the India A team suggests playing in Ranji Trophy

रणजी ट्रॉफी खेलने की दी सलाह

शार्दुल ठाकुर ने यह भी बताया कि सरफराज खान (Sarfaraz Khan) चोट से पहले बुची बाबू टूर्नामेंट में दो-तीन शतक बना चुके थे। रणजी ट्रॉफी में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ उन्होंने 40 रन की अच्छी पारी खेली थी, लेकिन दुर्भाग्यवश रन आउट हो गए। ठाकुर ने जोर देकर कहा कि सरफराज के लिए अब यही सबसे अहम समय है। शार्दुल ठाकुर ने कहा, "अगर वह रणजी ट्रॉफी में रन बनाते हैं, तो सीधे टेस्ट सीरीज़ में खेल सकते हैं। उनके लिए इंडिया ‘ए’ मैच जरूरी नहीं।"

Sarfaraz Khan के टेस्ट क्रिकेट आंकड़े

सरफराज खान ने अब तक भारत के लिए छह टेस्ट मैच खेले हैं। इन छह टेस्ट मैचों में उन्होंने 37.10 की औसत से 371 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। सरफराज खान ने 15 फरवरी 2024 को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था।

Read More Here:

Xavier Bartlett: कौन हैं कोहली को आउट करने वाले जेवियर बार्टलेट? एक साल पहले किया डेब्यू, विराट से 10 साल छोटे

नीरज चोपड़ा को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिया दिवाली बोनस! सूबेदार मेजर से हुआ प्रमोशन, बने लेफ्टिनेंट कर्नल

Dhruv Jurel Century: अहमदाबाद में ध्रुव जुरेल ने जड़ा इंटरनेशनल करियर का पहला शतक, कुछ इस अंदाज में किया सेलिब्रेट, VIDEO

मीराबाई चानू ने किया 3 साल का इंतजार खत्म, 199 किलो उठाकर भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल