Tilak Varma: एशिया कप 2025 जीतने के बावजूद भारतीय क्रिकेट टीम को अभी तक ट्रॉफी नहीं मिली है। इस विवाद पर अब तिलक वर्मा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
"हम इंतजार करते रहे..." नकवी ने एशिया कप ट्रॉफी के साथ क्या किया? तिलक वर्मा ने बताई अवॉर्ड सेरेमनी की पूरी कहानी
Tilak Varma on Asia Cup Trophy: एशिया कप 2025 फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर खिताब अपने नाम तो कर लिया, लेकिन जीत का सबसे अहम पल "ट्रॉफी उठाने का" आज तक नहीं हो पाया। यह मामला पिछले कई दिनों से चर्चा में है। अब टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा के हालिया बयान ने इस मुद्दे को फिर से सुर्खियों में ला दिया है।
एशिया कप 2025 का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच 28 सितंबर को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। भारत ने ये मैच 5 विकेट से जीत लिया।
Tilak Varma का बयान
दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले के बाद खिलाड़ी अपने जश्न के पल का इंतजार कर रहे थे। तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने ‘ब्रेकफास्ट विद चैम्पियंस’ के एक एपिसोड में इस घटना को याद करते हुए कहा, "हम मैदान में करीब एक घंटे तक इंतजार करते रहे। मैं घास पर लेट गया था। अरशदीप सिंह रील बनाने में लगा हुआ था। हमें लगा कि ट्रॉफी बस आने ही वाली है, लेकिन वो आई ही नहीं।"
View this post on Instagram
बिना ट्रॉफी के सेलिब्रेशन का आइडिया किसका था?
तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने बताया कि जब इंतजार लंबा होता गया, तो टीम ने बिना ट्रॉफी के ही सेलिब्रेशन करने का फैसला कर लिया। उन्होंने कहा, "अरशदीप ने कहा, चलो ट्रॉफी हो या न हो, हम वर्ल्ड कप वाले अंदाज में जश्न मनाते हैं। बाकी खिलाड़ी भी मान गए। फिर हमने जमकर सेलिब्रेट किया।"

टीम इंडिया को क्यों नहीं मिली ट्रॉफी?
लेकिन असल विवाद इससे कहीं गहरा है। सूत्रों के मुताबिक, पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन करीब 90 मिनट तक इसलिए टलता रहा क्योंकि एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) प्रमुख मोहसिन नकवी यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि ट्रॉफी वही भारतीय टीम को दें। विवाद इतना बढ़ा कि ट्रॉफी को मंच से हटाकर नकवी के पास भेज दिया गया। इसके बाद से ही ट्रॉफी भारतीय टीम को नहीं सौंपी गई।
तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने इस पूरे प्रकरण पर अंत में कहा, "मैच जीता, जश्न भी मना लिया, लेकिन ट्रॉफी नहीं मिली… क्रिकेट में इससे अजीब पल शायद ही हो।"
Read More Here:
मीराबाई चानू ने किया 3 साल का इंतजार खत्म, 199 किलो उठाकर भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल