IND vs AUS 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला टीम इंडिया ने 9 विकेट से अपने नाम किया।
IND vs AUS 3rd ODI: सिडनी में भारत ने 9 विकेट से जीता मुकाबला, रोहित-कोहली का दमदार प्रदर्शन, ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 2-1 से जमाया कब्जा
IND vs AUS 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया ने वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 9 विकेट से जीता।
पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की पारी 236 रनों पर सिमट गई थी। एक समय टीम का स्कोर 3 विकेट पर 183 रन था। यहां से भारतीय टीम ने दमदार वापसी करते हुए पारी को समेट दिया। इसके बाद रोहित शर्मा के शतक और विराट कोहली की फिफ्टी के दम पर टीम ने 39वें ओवर में 69 गेंद रहते 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। रोहित ने 121 जबकि विराट ने 74 रनों की पारी खेली। हालांकि 3 मैचों की इस सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से अपने नाम कर लिया।
IND vs AUS LIVE Score: रोहित शर्मा का 33वां वनडे शतक
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने अपने पसंदीदा मैदान सिडनी पर एक बार फिर से शतक जड़ डाला। ये रोहित शर्मा के वनडे करियर का 33वां शतक रहा। रोहित के शतक के साथ अब टीम इंडिया जीत से बस 37 रन दूर है।
𝐇.𝐔.𝐍.𝐃.𝐑.𝐄.𝐃. 💯
— BCCI (@BCCI) October 25, 2025
Take a bow, Rohit Sharma! 🙇♂
ODI century no. 3️⃣3️⃣ for the #TeamIndia opener👏
Updates ▶ https://t.co/omEdJjQOBf#AUSvIND | @ImRo45 pic.twitter.com/vTrIwKzUDO
IND vs AUS LIVE Score: श्रेयस अय्यर की चोट पर आया अपडेट
ऑस्ट्रेलिया दौरे के तीसरे वनडे में टीम इंडिया के उपकप्तान श्रेयस अय्यर को फील्डिंग के दौरान भयंकर चोट आ गई थी। जिसके कारण वो तुरंत मैदान से बाहर चले गए। अब बीसीसीआई ने अय्यर की चोट पर बड़ा अपडेट शेयर किया है।
बीसीसीआई ने ट्वीट शेयर करते हुए लिखा, 'श्रेयस अय्यर को फील्डिंग करते समय बाईं पसली में चोट लग गई। उन्हें आगे की जाच और आकलन के लिए अस्पताल ले जाया गया है।'
UPDATE - Shreyas Iyer sustained an injury to his left rib cage while fielding. He has been taken to the hospital for further evaluation and assessment of his injury.#AUSvIND pic.twitter.com/UFffBiGxsF
— BCCI (@BCCI) October 25, 2025
IND vs AUS LIVE Score: विराट कोहली का अर्द्धशतक
टीम इंडिया के स्टायर बल्लेबाज विराट कोहली के बल्ले ने सिडनी में दमदार प्रदर्शन किया। विराट कोहली ने तीसरे वनडे मुकाबले में अपने ODI करियर का 75वां अर्द्धशतक जमाया। इसी के साथ रोहित-कोहली के बीच 100 रनों की साझेदारी भी पूरी हो गई।
75th ODI FIFTY🙌
— BCCI (@BCCI) October 25, 2025
2500 runs against Australia ✅
He becomes the third Indian batter to achieve this feat! @imVkohli is looking in terrific touch in Sydney! 🔥#TeamIndia | #AUSvIND pic.twitter.com/Hq3H6m7v8b
IND vs AUS LIVE Score: रोहित शर्मा ने जड़ा अर्द्धशतक
सिडनी में खेले जा रहे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार अर्द्धशतक जड़ा। ये उनके वनडे करियर का 60वां अर्द्धशतक रहा। इस फिफ्टी के साथ रोहित-कोहली के बीच 50 रनों की साझेदारी भी पूरी हुई।
Consecutive half-centuries for @ImRo45 here in Australia 👏👏
— BCCI (@BCCI) October 25, 2025
He brings up his 60th ODI FIFTY in 63 deliveries.
Live - https://t.co/nnAXESYYUk #TeamIndia #AUSvIND #3rdODI pic.twitter.com/zEYGzZ8rIK
IND vs AUS LIVE Score: सिडनी में दिखा 'RO-KO' शो
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में फैंस को वो नजारा देखने को मिल रहा है। जिसका वो लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। विराट कोहली और रोहित शर्मा मिलकर टीम इंडिया को जीत दिलाने की कोशिश कर रहे हैं। सिडनी के मैदान को फैंस को 'RO-KO' शो देखने को मिल रहा है। जिसे देखकर वो बेहद खुश हैं।
Respected and cherished everywhere he goes ❤️
— BCCI (@BCCI) October 25, 2025
The SCG rises in admiration for @imVkohli 🙌#TeamIndia | #AUSvIND pic.twitter.com/Gfi5Tk6atF
IND vs AUS LIVE Score: भारत की शानदार शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और कप्तान शुभमन गिल की जोड़ी कंगारूओं का तेल निकाल रही है। एक ओर कंगारू खेमे के गेंदबाज पूरा दम लगा रहे हैं कि वो इन दोनों में से किसी को आउट कर सकें तो वहीं दूसरी ओर शुभमन-रोहित की जोड़ी उनका सारा दम निकाल रही है।
IND vs AUS LIVE Score: ऑस्ट्रेलिया की पारी खत्म
सिडनी वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की पारी 46.4 ओवर में 10 विकेट गंवाकर 236 पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 46.4 ओवर में 10 विकेट गंवाकर 236 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन मैट रेनशॉ ने बनाए। रेनशॉ ने 58 गेंदों पर 56 रनों की अहम पारी खेली।
भारत की ओर से तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए। राणा ने 4 विकेट लिए जिसमें एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, मिशेल ओवेन और जोश हेजलवुड का विकेट शामिल रहा। हर्षित के अलावा वॉशिंगटन सुंदर ने 2 विकेट लिए। इसके अलावा मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव के हाथ 1-1 सफलता लगी।
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) October 25, 2025
A clinical bowling display from #TeamIndia as Australia are bundled out for 236 runs in the 3rd ODI.
Harshit Rana is the pick of bowlers with 4 wickets to his name.
Scorecard - https://t.co/nnAXESYYUk #TeamIndia #AUSvIND #3rdODI pic.twitter.com/HNAkdZYMQe
IND vs AUS LIVE Score: अक्षर पटेल को मिली बड़ी सफलता
टीम इंडिया के स्पिनर ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका दिया। कंगारू टीम के कप्तान मिचेल मार्श अपने अर्द्धशतक से 9 रन दूर थे यानी 41 रन बनाकर खेल रहे थे। तभी अक्षर पटेल ने उनका विकेट चटकाकर टीम इंडिया को राहत की सांस दिलाई।
AXAR PATEL GETS AUSSIE CAPTAIN MITCHELL MARSH FOR 41 (50).
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 25, 2025
- Australia 88/2. pic.twitter.com/jXHAO9zxoZ
IND vs AUS LIVE Score: अक्षर पटेल को मिली बड़ी सफलता
टीम इंडिया के स्पिनर ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका दिया। कंगारू टीम के कप्तान मिचेल मार्श अपने अर्द्धशतक से 9 रन दूर थे यानी 41 रन बनाकर खेल रहे थे। तभी अक्षर पटेल ने उनका विकेट चटकाकर टीम इंडिया को राहत की सांस दिलाई।
AXAR PATEL GETS AUSSIE CAPTAIN MITCHELL MARSH FOR 41 (50).
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 25, 2025
- Australia 88/2. pic.twitter.com/jXHAO9zxoZ