UPW vs DCW: दिल्ली ने यूपी को 5 विकेट से हराया, सीधे फाइनल में पहुंची

विमेंस प्रीमियर लीग का 20वां मुकाबाल आज यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स महिला के बीच खेला गया। ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।

New Update
UPW vs DCW

UPW vs DCW: Image credit: WPL

UPW vs DCW, WPL 2023, Meg Lanning, Alyssa Healy: विमेंस प्रीमियर लीग (Womens Premier League 2023) का 20वां मुकाबाल आज यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स महिला (UP Warriorz vs Delhi Capitals Women) के बीच खेला गया। ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 138 रन बनाए। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 17.5 ओवर में 142 रन बनाकर 5 विकेट से मुकाबले को जीत लिया। इसके साथ ही दिल्ली सीधे फाइनल में पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें: यह दिग्गज IPL में नहीं लगा सके शतक, कुछ पहले सीजन से हैं लीग का हिस्सा

यूपी की औसत शुरुआत

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी वॉरियर्स को औसत शुरुआत मिली। श्वेता सहरावत और एलिसा हीली के बीच पहले विकेट के लिए 30 रन की साझेदारी हुई। 5वें ओवर की पहली गेंद पर UPW का पहला विकेट गिरा। श्वेता ने 12 गेंदों पर 19 रन बनाए। 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर यूपी का दूसरा विकेट गिरा। कप्तान हीली 34 गेंदों पर 36 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर यूपी वॉरियर्स को तीसरा झटका लगा। सिमरन शेख ने 23 गेंदों पर 11 रन बनाए।

ये भी पढ़ें: IPL: 10 बार हुआ है ऐसा, जब दोनों ओपनर्स नहीं खोल सके खाता; देखें लिस्ट

एलिस कैप्सी को 3 सफलता

15वें ओवर की 5वीं गेंद पर यूपी का चौथा विकेट गिरा। किरण नवगिरे ने 3 गेंदों पर 2 रन बनाए। 18वें ओवर की पहली गेंद पर UPW को एक और झटका लगा। दीप्ति शर्मा ने 8 गेंदों पर 3 रन बनाए। इसी ओवर की तीसरी गेंद पर यूपी का छठा विकेट गिरा। सोफी एक्लेस्टोन खाता तक नहीं खोल सकीं। ताहलिया मैकग्राथ 32 गेंदों पर 58 रन और अंजलि सरवानी 6 गेंदों पर 3 रन बनाकर नाबाद रहीं। दिल्ली की ओर से एलिस कैप्सी को 3, राधा यादव को 2 और जेस जोनासेन को 1 सफलता मिली।

ये भी पढ़ें: IPL: आखिरी सीजन को यादगार बना सकते MS Dhoni! 3 रिकॉर्ड्स पर होगी नजर

दिल्ली की तेज शुरुआत

139 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को शानदार शुरुआत मिली। मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा के बीच पहले विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी हुई। 5वें ओवर की 5वीं गेंद पर DCW का पहला विकेट गिरा। शेफाली ने 16 गेंदों पर 21 रन बनाए। 7वें ओवर की पहली गेंद पर दिल्ली को दूसरा झटका लगा। जोजिमा रोड्रिग्स ने 3 गेंदों पर 3 रन बनाए। इसी ओवर की 5वीं गेंद पर दिल्ली का तीसरा विकेट गिरा। कप्तान लैनिंग ने 23 गेंदों पर 39 रन बनाए।

17वें ओवर की दूसरी गेंद पर दिल्ली का चौथा विकेट गिरा। एलिस कैप्सी ने 31 गेंदों पर 34 रन बनाए। जेस जोनासेन के रूप में दिल्ली का 5वां विकेट गिरा। वह खाता तक नहीं खोल सकीं। मारिजैन कप्प 28 रन बनाकर नाबाद रहीं। यूपी की ओर से शबनम इस्माइल ने 2 और सोप्पाधंडी यशश्री और सोफी एक्लेस्टोन ने 1-1 विकेट चटकाया।

ये भी पढ़ें: RCBW vs MIW: मुंबई ने RCB को 4 विकेट से हराया, दो हार के बाद मिली जीत

Latest Stories