MI vs CSK, Ajinkya Rahane: आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 12वां मुकाबला शनिवार को 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और 5 बार की विजेता मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians vs Chennai Super Kings) के बीच खेला गया। पहले स्पिनर्स की शानदार गेंदबाजी और फिर अजिंक्य रहाणे की पारी की बदौलत CSK ने इस मुकाबले को 7 विकेट से अपने नाम किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने CSK को 158 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में चेन्नई ने 11 गेंद शेष रहते 3 विकेट खोकर टारगेट को हासिल कर लिया। मैच के बाद रहाणे ने अपनी पारी को लेकर बड़ा खुलासा किया। आईपीएल 2023 का सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले रहाणे ने बताया कि चेन्नई के कप्तान धोनी ने मैच से पहले उनसे क्या कहा था।
पता था आज मैं खेल रहा हूं
रहाणे ने कहा, आज के मैच में वास्तव में मजा आया। मुझे टॉस से पहले ही पता चल गया था कि मैं प्लेइंग 11 का हिस्सा हूं, क्यों मोईन अली की सेहत ठीक नहीं थी और स्टीफन फ्लेमिंग ने मुझे बताया कि मैं खेल रहा था। घरेलू सीजन अच्छा रहा। मैं सिर्फ टाइमिंग पर ध्यान दे रहा था। यह आपके बारे में है कि आपको यह महसूस करना है कि आप एक मैच खेल रहे हैं। आईपीएल एक लंबा टूर्नामेंट है और आपको पता नहीं चलता कि आपको कब मौका मिल जाए। मुझे वानखेड़े में खेलने में हमेशा मजा आता है। मैंने यहां कभी कोई टेस्ट नहीं खेला है। मैं यहां टेस्ट खेलना चाहता हूं। माही भाई (MS Dhoni) और फ्लेमिंग की खास बात यह है कि वे सभी को आजादी देते हैं। माही भाई ने मुझे अच्छी तैयारी करने को कहा।
.@ajinkyarahane88 came out all guns blazing with the bat tonight in Mumbai and he becomes our 🔝 performer of the second innings of the #MIvCSK clash in the #TATAIPL 👏🏻👏🏻
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2023
A look at his batting summary 🔽 pic.twitter.com/ZZQ9iC0UfV
19 गेंदों में जड़ी फिफ्टी
बता दें कि मोईन अली की गैरमौजूदगी में प्लेइंग 11 में शामिल हुए रहाणे ने इस अवसर का भरपूर फायदा उठाया। उन्होंने 27 गेंदों पर 61 रन की पारी खेली। रहाणे ने 19 गेंदों में अपनी फिफ्टी की। यह आईपीएल 2023 का सबसे तेज अर्धशतक (Fastest Fifty IPL 2023) है। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए। उन्होंने चेन्नई की ओर से दूसरी सबसे तेज फिफ्टी जड़ी। इससे पहले सुरेश रैना ने 16 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। रहाणे ने 225.93 की इकॉनमी से बल्लेबाजी की।
ये भी पढ़ें: MI vs CSK: एक बार फिर काम आया 'धोनी रिव्यू सिस्टम', जडेजा ने पकड़ा अविश्वसनीय कैच
ये भी पढ़ें: बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक, IPL 2023 में छाए ये उम्रदराज खिलाड़ी