Australian Open 2023: टूर्नामेंट में उलटफेर का दौर जारी, पुरुष सिंगल्स में दूसरी रैंकिग प्राप्त केस्पर रुड भी हारकर बाहर हुए
ऑस्ट्रेलियन ओपन में उलटफेर का दौर जारी है, एक के बाद एक दिग्गज खिलाड़ी हारकर बाहर हो रहे हैं। प्रतियोगिता के चौथे दिन पुरुष वर्ग में दूसरी वरीयता प्राप्त नार्वे के केस्पर रुड भी हारकर बाहर हो गए हैं। उन्हें दूसरे दौर के मैच में अमेरिका के जेनसन ब्रूक्सबी ने 4 सैटों तक चले मुकाबले के बाद मात दी। जेनसन ने ये मैच 6-3, 7-5, 6-7 (4-7), 6-2, से जीता। इस जीत के जरिए ब्रूक्सबी तीसरे दौर में पहुँच गए हैं, जहां उनका सामना अपने ही देश के टी पॉल से होगा।