T20 WC 2024 की संभावित तारीख आई सामने, जून में WI-USA में होगा आयोजन

इस टूर्नामेंट के लिए अब तक 15 टीमें क्वालिफ़ाई कर चुकी हैं। इस विश्व कप के शेड्यूल की घोषणा शीघ्र ही की जाएगी। जून में आयोजित होने वाले इस विश्व कप की सभावित तिथियां  सामने आई है। 

author-image
By Puneet Sharma
New Update
Image Credit ICC

image credit icc

टी20 का आगामी महाकुंभ अगले साल वेस्टइंडीज़ (West Indies) और अमेरिका (USA) में होगा। विश्व कप 2024 (T20 WC 2024) में पहली बार 20 टीमें शिरकत करेंगी। इस टूर्नामेंट के लिए अब तक 15 टीमें क्वालिफ़ाई कर चुकी हैं। इस विश्व कप के शेड्यूल की घोषणा शीघ्र ही की जाएगी। जून में आयोजित होने वाले इस विश्व कप की सभावित तिथियां  सामने आई है। 

मेजबान वेस्टइंडीज और अमेरिका के अलावा भारत (Team India), इंग्लैंड, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, नीदरलैंड, आयरलैंड, स्कॉटलैंड और पपुआ न्यू गिनी ने टी20 विश्व कप में अब तक अपना स्थान तय कर लिया है। 

ये भी पढ़ें: Harmanpreet Kaur पर अब लगा 2 मैच का बैन, जुर्माना पहले ही लग चुका है

इस तारीख़ से विश्व कप की होगी शुरुआत! 

image credit icc

‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो’ की एक रिपोर्ट के अनुसार टी20 विश्व कप 2024 अगले साल जून में 4 से 30 तारीख के बीच खेला जा सकता है। इस विश्व कप की मेज़बानी वेस्टइंडीज़ और अमेरिका संयुक्त रूप से करेगे। ये विश्व कप कुल मिलाकर 10 वेन्यू में खेला जाएगा।

अगले कुछ महीनों में ICC दोनों आयोजकों क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) और यूएसए क्रिकेट (USAC) के साथ मिलकर आयोजन स्थलों के संबंध में अंतिम निर्णय लेगा।

ये भी पढ़ें: एशियन गेम्स के लिए नजरअंदाज किए जाने पर, Dhawan के भविष्य पर उठे सवाल?

पहली बार अमेरिका में होगा इतना बड़ा आयोजन 

आईसीसी (ICC) ने इस हफ्ते अमेरिका में कुछ चुने हुए वेन्यू का निरीक्षण किया। ऐसा पहली बार होगा कि अमेरिका कोई इतना बड़ा ग्लोबल टूर्नामेंट होस्ट करेगा। इनमें टूर्नामेंट के मैचों और वार्म-अप के लिए मॉरिसविले, डलास और न्यूयॉर्क के साथ फ्लोरिडा का लॉडरहिल भी शामिल हैं। 

ये भी पढ़ें: Team India से बाहर होने पर छलका Prithvi Shaw का दर्द, कहा 'मेरा कोई दोस्त नहीं है' 

इनमें से मॉरिसविले और डलास में मेजर लीग क्रिकेट (MLC) का पहला एडीशन खेला जा रहा है। हालांकि इन मैदानों को अभी तक अंतरराष्ट्रीय स्थल का दर्जा नहीं मिला है, जो आईसीसी नियमों के अनुसार अनिवार्य है। 

ये भी पढ़ें: Rohit ने बताया कब हो सकती है, Jasprit Bumrah की Team India में वापसी

इस प्रारूप में होगा टूर्नामेंट 

‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो’ की इस रिपोर्ट में बताया गया कि इस बार का टी20 विश्व कप पिछले दो संस्करणों के मुकाबले अलग फॉर्मेट में खेला जाएगा। पिछले दो संस्करणों में पहले स्टेज के बाद सुपर-12 आता था। लेकिन 2024 में खेले जाने वाले विश्व कप में 20 टीमों को पहले चरण के लिए 5-5 के ग्रुप में बांटा जाएगा।

जिसमें हर ग्रुप की टॉप 2 टीमें सुपर 8 के लिए क्वालिफाई करेंगी। सुपर 8 की टीमों को 4-4 के दो ग्रुप में बांट जाएगा, जिसमें दोनों ग्रुप की टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। 

Latest Stories