Team India से बाहर होने पर छलका Prithvi Shaw का दर्द, कहा 'मेरा कोई दोस्त नहीं है'

इसके बाद पृथ्वी को बिना मौका दिए ही टीम से बाहर कर दिया गया। अभी भी उन्हें वेस्टइंडीज  (West Indies) दौरे पर तो नजरंदाज किया ही गया, साथ ही एशियाई खेलों (Asian Games) के लिए चुनी गयी दोयम दर्जे की टीम में भी नहीं चुना गया, जिससे वो निराश हैं।

author-image
By Puneet Sharma
New Update
image credit bcci

image credit bcci

एक समय टीम इंडिया (Team India) का भविष्य माने जाने वाले पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को लंबे अरसे से अच्छे प्रदर्शन के बाद भी टीम इंडिया में खेलने के मौके नहीं मिल रहे हैं। हर फॉर्मेट में अच्छा खेलने वाले शॉ को वेस्टइंडीज दौरे पर किसी भी फॉर्मेट में सलेक्ट नहीं किया गया। हालांकि न्यूज़ीलैंड (New Zealand) के खिलाफ इस साल हुई टी20 सीरीज (T20 Series) के लिए उन्हें लगभग 2 साल बाद टीम में तो सलेक्ट किया गया था। लेकिन प्लेइंग इलेवन में एक भी मौका नहीं मिला। 

ये भी पढ़ें: Hanuma Vihari ने नहीं छोड़ी है वापसी की आस, कहा Rahane कर सकते हैं तो मैं क्यों नहीं

इसके बाद पृथ्वी को बिना मौका दिए ही टीम से बाहर कर दिया गया। अभी भी उन्हें वेस्टइंडीज  (West Indies) दौरे पर तो नजरंदाज किया ही गया, साथ ही एशियाई खेलों (Asian Games) के लिए चुनी गयी दोयम दर्जे की टीम में भी नहीं चुना गया, जिससे वो निराश हैं। उन्होंने क्रिकबज़्ज से बातचीत में अपनी निराशा व्यक्त की। 

ये भी पढ़ें: Wimbledon: Djokovic का सपना तोड़कर, Alcaraz ने अपना दूसरा Grand Slam खिताब जीता

पृथ्वी का छलका दर्द    

prithvi shaw

ये भी पढ़ें: फाइनल में Jabeur को हराते हुए, Vondrousova ने जीता Wimbledon खिताब

भारतीय टीम से बाहर किए जाने पर पृथ्वी शॉ ने अपनी पीड़ा बयां करते हुए क्रिकबज़्ज से कहा, "जब मैं टीम से बाहर किया गया तो मुझे इसका कोई कारण नहीं बताया गया। कोई कह रहा था कि फिटनेस इसकी वजह हो सकती है, लेकिन मैं नेशनल क्रिकेट एकेडमी गया और वहां सारे टेस्ट पास किए। फिर मैंने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में रन बनाए तो मुझे फिर टी20 टीम में जगह मिली, लेकिन अब वेस्टइंडीज के खिलाफ मुझे मौका नहीं मिला, जिससे मैं काफी निराश हूं।"

धाकड़ ओपनर शॉ ने दर्द बताते हुए आगे कहा, "मैं अकेले रहना पसंद करने लगा हूं, मेरा कोई दोस्त नहीं है। लोग मेरे बारे में बहुत सारी बातें करते हैं, लेकिन जो मुझे जानते हैं उन्हें पता है कि मैं कैसा हूं। इस पीढ़ी के साथ यही हो रहा है। आप अपने विचार शेयर नहीं कर सकते हो, जैसे ही आप कुछ कहेंगे अगले दिन सोशल मीडिया में आ जाएगा, मेरे बहुत कम दोस्त हैं।"

ये भी पढ़ें: AB De Villiers ने बताया हाल ही में सबसे प्रभावशाली खिलाड़ी का नाम, विराट या गिल नहीं यशस्वी हैं उनकी पसंद

ऐसा रहा है अब तक पृथ्वी शॉ का करियर 

Prithvi Shaw 1

एक समय तकनीक में सचिन और आक्रामकता में सहवाग का विकल्प माने जाने वाले पृथ्वी ने अपने इंटरनेशनल करियर में अब तक 5 टेस्ट, 6 वनडे और 1 टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला है। टेस्ट में पृथ्वी ने 339 रन और एकदिवसीय में 189 रन बनाए हैं। फटाफट फॉर्मेट में वो उस मैच में बिना खाता खोले आउट हो गए थे। 

Latest Stories