फाइनल में Jabeur को हराते हुए, Vondrousova ने जीता Wimbledon खिताब

इस जीत के साथ ही उन्होंने पहली बार विंबलडन खिताब जीत लिया। ये उनका पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है। वोंड्रोसोवा ने जेब्यूर को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से मात दी। 

author-image
By Puneet Sharma
New Update
image credit wimbledon

image credit wimbledon

विंबलडन (Wimbledon) में महिला सिंगल्स के फाइनल में (Women's Singles Final) गैर वरीयता प्राप्त चेक गणराज्य की  मार्केटा वोंड्रोसोवा (Marketa Vondrousova) ने ट्यूनीशिया की ओंस जेब्यूर (Ons Jabeur) को मात दे दी। इस जीत के साथ ही उन्होंने पहली बार विंबलडन खिताब जीत लिया। ये उनका पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है। वोंड्रोसोवा ने जेब्यूर को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से मात दी। 

ये भी पढ़ें: AB De Villiers ने बताया हाल ही में सबसे प्रभावशाली खिलाड़ी का नाम, विराट या गिल नहीं यशस्वी हैं उनकी पसंद

वोंड्रोसोवा ने जीता अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब 

इस जीत के साथ ही वोंड्रोसोवा विंबलडन ने नया रिकॉर्ड भी बनाया है, वो खिताब जीतने वाली पहली महिला गैर वरीयता प्राप्त खिलाड़ी बन गई हैं। वोंड्रोसोवा विंबलडन जीतने वाली चेक गणराज्य की तीसरी खिलाड़ी बन गई हैं। वोंड्रोसोवा अपने करियर में दूसरी बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंची थीं। इससे पहले 2019 में भी उन्होंने फ्रेंच ओपन के फाइनल में जगह बनाई थी, जहाँ उन्हें हारना पड़ा था। 

ये भी पढ़ें: IND vs WI: Team India ने अश्विन और यशस्वी के दम पर, West Indies को दी बुरी तरह मात

जेब्यूर एक बार फिर ग्रैंड स्लैम फाइनल में हारीं 

ये भी पढ़ें: अमेरिका में टी20 लीग MLC की हुई शुरुआत, पहले मैच में सुपर किंग्स ने दी नाइट राइडर्स को मात

जेब्यूर तीसरी बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचीं थीं, लेकिन उन्हें हर बार फाइनल में हार का सामना करने के कारण रनर अप बनकर ही संतोष करना पड़ा। इससे पहले उन्हें 2022 में विंबलडन में ही फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। जब जेब्युर को विंबलडन फाइनल मुकाबले में कजाकिस्तान की एलेना रिबाकिना (Elena Rybakina) ने हरा दिया था। इसके अलावा यूएस ओपन के फाइनल में भी वो हार गईं थीं। अब एक बार फिर से जेब्यूर के हाथ मायूसी आई है। 

ये भी पढ़ें: Hanuma Vihari ने नहीं छोड़ी है वापसी की आस, कहा Rahane कर सकते हैं तो मैं क्यों नहीं

फाइनल मैच का हाल

वोंड्रोसोवा ने इस फाइनल मैच के पहले सेट को 6-4 से जीतकर जेब्यूर को हैरान कर दिया। जबकि एक समय पहले सेट में ओंस जेब्यूर 3-2 से आगे चल रही थीं, लेकिन वोंड्रोसोवा ने बाजी पलटी और उन्होंने फिर जेब्यूर को हराकर ये सेट 6-4 से जीत लिया। दूसरे सेट में जेब्यूर ने वापसी के कुछ प्रयास किए, लेकिन बात नहीं बनी। वोंड्रोसोवा ने दूसरे  सेट को 6-4 से जीतते हुए ये मैच भी अपनी झोली में डाल लिया।

Latest Stories