अमेरिका में टी20 लीग MLC की हुई शुरुआत, पहले मैच में सुपर किंग्स ने दी नाइट राइडर्स को मात

इस मैच को जीतकर TSK ने जीत के साथ शुरुआत की है। उसने LAKR की टीम को 69 रनों से करारी शिकस्त दी। इस मैच में टॉस जीतकर लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स की टीम ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। जोकि अंत में गलत साबित हुआ।

author-image
By Puneet Sharma
New Update
image credit twitter

image credit twitter

अमेरिका में आईपीएल (IPL) की तर्ज पर होने वाले टूर्नामेंट मेजर लीग क्रिकेट (Major League Cricket) की शुरुआत हो गई है। इसका शुभारंभ मैच 13 जुलाई को सीएसके की फ्रेंचाईजी टीम टेक्सास सुपर किंग्स (Texas Super Kings) और केकेआर की फ्रेंचाईजी टीम लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स (Los Angeles Knight Riders) के बीच खेला गया। ये मैच डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेला गया।

इस मैच को जीतकर TSK ने जीत के साथ टूर्नामेंट में अपनी अच्छी शुरुआत की है। उसने LAKR की टीम को 69 रनों से करारी शिकस्त दी। इस मैच में टॉस जीतकर लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स की टीम ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। जोकि अंत में गलत साबित हुआ। डेविड मिलर इस मैच में मैन ऑफ द मैच बने।

ये भी पढ़ें: AB De Villiers ने बताया हाल ही में सबसे प्रभावशाली खिलाड़ी का नाम, विराट या गिल नहीं यशस्वी हैं उनकी पसंद

टेक्सास सुपर किंग्स (TSK) ने बनाया मजबूत स्कोर 

पहले बल्लेबाजी करने उतरी टेक्सास सुपर किंग्स को शुरुआती झटका तब लगा, जब कप्तान फाफ डु प्लेसिस बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। लेकिन अनुभवी बल्लेबाजों डेवोन कॉन्वे (Devon Conway) और डेविड मिलर (David Miller) ने अर्धशतक जड़कर टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया। 

ये भी पढ़ें: Hanuma Vihari ने नहीं छोड़ी है वापसी की आस, कहा Rahane कर सकते हैं तो मैं क्यों नहीं

सेंटनर और ब्रावों ने भी टीम के लिए उपयोगी पारियाँ खेलीं। उन सभी के योगदान के कारण टेक्सास सुपर किंग्स ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 181 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स (LAKR) के लिए अली खान और लॉकी फर्ग्यूसन ने 2-2  विकेट लिए। तो वहीं सुनील नरेन और एडम जंपा को 1-1 सफलता मिली। 

ये भी पढ़ें: 'Sarfaraz Khan से जाकर बात करनी चाहिए', भज्जी BCCI को लताड़ते हुए बोले

लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स का निराशाजनक प्रदर्शन 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स की पूरी टीम केवल 112 रन पर ही पवेलियन लौट गई। मार्टिन गप्टिल, राइली रोसो और उन्मुक्त चंद जैसे बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और टीम के लिए कोई खास योगदान नहीं दे सके। आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने जरूर टीम के लिए अर्धशतक जड़ा, उनके अलावा जसकरण मल्होत्रा और नरेन ने ही कुछ योगदान दिया।

ये भी पढ़ें: Test Cricket की 1 पारी में 10 विकेट लेने वाले गेंदबाज, लिस्ट में एक भारतीय भी है शामिल

बाकी बल्लेबाज मोहम्मद मोहसिन के सामने नहीं टिक पाए। उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की और केवल 8 रन देकर 4 विकेट लिए। उनके अलावा कोएटजी और रस्टी थेरॉन ने भी 2-2  विकेट लिए। अपने शानदार ऑल राउंड खेल के दम पर टेक्सास सुपर किंग्स (TSK) ने MLC प्रतियोगिता का पहला मैच 69 रन के बड़े अंतर से जीत लिया।

Latest Stories