Test Cricket की 1 पारी में 10 विकेट लेने वाले गेंदबाज, लिस्ट में एक भारतीय भी है शामिल

इस लिस्ट में एक भारतीय खिलाड़ी भी शामिल है। एक रोचक बात ये है कि इस लिस्ट में जो 3 गेंदबाज शामिल हैं, वो तीनों ही स्पिनर हैं, कोई भी तेज गेंदबाज ये कारनामा नहीं कर पाया है। 

author-image
By Puneet Sharma
New Update
Chennai

Image Credit ICC

किसी टेस्ट की एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लेना किसी भी बॉलर के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होता। लेकिन हर बॉलर की ये तमन्ना रहती है कि वो ये कारनामा बार-बार कर के दिखाए। और यदि बात एक पारी में सारे के सारे 10 विकेट लेने की हो, तो ऐसा करना लगभग असंभव सा लगता है। वैसे 10 विकेट लेने का करिश्माई प्रदर्शन प्रथम श्रेणी या घरेलू क्रिकेट (Cricket) में भी ज्यादा गेंदबाजों ने नहीं किया है। 

टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में भी ये करिश्मा 3 बार हो चुका है, जब किसी गेंदबाज ने एक पारी में सभी 10 विकेट हासिल किए हैं। आज हम उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने टेस्ट मैच की एक पारी में 10 विकेट लेने का चमत्कार किया है। इस लिस्ट में एक भारतीय खिलाड़ी भी शामिल है। एक रोचक बात ये है कि इस लिस्ट में जो 3 गेंदबाज शामिल हैं, वो तीनों ही स्पिनर हैं, कोई भी तेज गेंदबाज ये कारनामा नहीं कर पाया है। 

ये भी पढ़ेंः West Indies WC Qualifying में हारकर हुआ बाहर, सोशल मीडिया पर आई रिएक्शन की बाढ़

जिम लेकर (James Laker)

Image Credit ICC

इंग्लैंड के जिम चार्ल्स लेकर ये चमत्कार करने वाले पहले बॉलर थे। उन्होंने 1956 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए ये कारनामा किया। जिम लेकर ने 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में ये करिश्मा किया था। उन्होंने आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 51.2 ओवर में 53 रन देकर सभी 10 विकेट लिए। 

वो इसी मैच की पहली में भी 10 विकेट लेने के नजदीक पहुंचे थे, लेकिन 1 विकेट से चूक गए। उन्होंने पहली पारी में 16.4 ओवर में 37 रन देकर 9 विकेट लिए। उन्होंने पूरे मैच में कुल 90 रन पर 19 विकेट लिए। उनका ये रिकॉर्ड लम्बे समय तक कायम रहा।

ये भी पढ़ेंः भारत को 2 World Cup जिताने वाले भज्जी को, किस बात का ताउम्र रहेगा मलाल

अनिल कुंबले (Anil Kumble)

Image Credit ICC

जंबो के नाम से फेमस अनिल कुंबले इस लिस्ट में जगह बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने। जब उन्होंने वसीम अकरम की अगुवाई में, साल 1999 में भारत दौरे पर आई, पाकिस्तान की टीम के खिलाफ ये करिश्मा किया। उन्होंने 1999 में खेले गए दिल्ली टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 74 रन देकर सभी 10 विकेट हासिल किए।

ये भी पढ़ेंः Dream 11 होगी Team India की नई प्रायोजक, BCCI ने घोषणा कर जानकारी दी

इस पारी में अनिल कुंबले ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों शाहिद अफरीदी (41), सईद अनवर (69), इजाज अहमद (0), इंजमाम-उल-हक (6), मो. यूसुफ (0), सलीम मलिक (15), मोइन खान (3), मुश्ताक अहमद (1), सकलैन मुश्ताक (0) और कप्तान वसीम अकरम (37) को आउट किया। इस तरह 7 फरवरी 1999 का दिन कुंबले और उनके फैंस की जिंदगी में हमेशा के लिए यादगार बन गया। 

ये भी पढ़ेंः अगरकर और वॉटसन ने छोड़ा DC का साथ, ये है Ajit Agarkar के इस्तीफे की वजह

एजाज पटेल (Ejaz Patel)  

Image Credit ICC

न्यूजीलैंड के लिए खेलने वाले एजाज पटेल को अब तक खेलने के अवसर कम ही मिले हैं, फिर भी उन्होंने इस लिस्ट में जगह बना ली है। एजाज पटेल ने ये कारनामा भारत के खिलाफ किया। जब उन्होंने 2021 में मुंबई टेस्ट की पहली पारी में भारत के सभी 10 विकेट अपने नाम किए। 

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह तीसरा मौका था, जब किसी एक गेंदबाज ने सभी 10 विकेट लिए। मुंबई में जन्मे भारतीय मूल के  पटेल ने 47.5 ओवर में 119 रन देकर 10 विकेट अपने नाम किये।

Latest Stories