Harmanpreet Kaur पर अब लगा 2 मैच का बैन, जुर्माना पहले ही लग चुका है

उनके दुर्व्यवहार और फिर उसके बाद मैच प्रजेंटेशन के दौरान दुबारा किए गए उनके व्यवहार के लिए आईसीसी (ICC) की ओर से उन्हें सजा सुनाई गई है। हरमन को पहले 75% मैच फीस और 4 डिमेरिट पॉइंट की सजा दी गई थी।

author-image
By Puneet Sharma
New Update
image credit bcci

image credit bcci

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Womens Indian Cricket Team) की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे (ODI) के दौरान मैदान पर किए गए उनके दुर्व्यवहार और फिर उसके बाद मैच प्रजेंटेशन के दौरान दुबारा किए गए उनके व्यवहार के लिए आईसीसी (ICC) की ओर से उन्हें सजा सुनाई गई है।

हरमन को पहले 75% मैच फीस और 4 डिमेरिट पॉइंट की सजा दी गई थी। इसके बाद अब उन पर 2 मैच का बैन भी लग गया है। ये उनके साथ-साथ टीम इंडिया के लिए भी बड़ा झटका है। क्योंकि वो अब एशियाई खेलों के 2 मैचों के लिए बाहर रहेंगी। 

ये भी पढ़ें: IND vs WI: दूसरे टेस्ट में बारिश बनी विलेन, टीम इंडिया को जीत से रोका

उन्हें अपनी इन हरकतों के लिए जुर्माने और डिमेरिट पॉइंट की सजा तो मिल ही चुकी थी। साथ ही उन्हें अब और भी गंभीर परिणाम भुगतने पड़े हैं। इस सजा के बाद अब उन पर दो इंटरनेशनल मैचों का बैन भी लग गया है। इस कारण हरमन चीन के हांगझू में होने वाले एशियाई खेलों के क्वार्टर फाइनल और सेमी फाइनल मैचों में खेल सकेंगी।

ये भी पढ़ें: Hanuma Vihari ने नहीं छोड़ी है वापसी की आस, कहा Rahane कर सकते हैं तो मैं क्यों नहीं

हरमन ने किया था ये व्यवहार 

image credit icc

हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में हरमनप्रीत कौर अंपायर के फैसले से नाखुश होकर भड़क गईं थीं। उन्होने गुस्से में बल्ला स्टंप्स पर दे मारा और अंपायर को अपशब्द भी कहे। यही नहीं मैच के बाद मैच प्रजेंटेशन  में भी उन्होंने अंपायरिंग पर जमकर अपनी भड़ास निकाली। 

ये भी पढ़ें: Team India के South Africa Tour का Full Schedule आया, Jay Shah ने बताया पूरा शेड्यूल

यहाँ तक की ट्रॉफी उठाने के दौरान भी उन्होंने अंपायर पर तंज कसा। उन्होने बांग्लादेशी टीम के फोटो सेशन के दौरान अम्पायरों को उनकी टीम का हिस्सा बताते हुए उन्हें भी फोटो सेशन में शामिल होने को कहा। जिससे नाराज होकर बांग्लादेशी टीम ने फोटो सेशन बीच में ही छोड़ दिया।  

ये भी पढ़ें: Team India से बाहर होने पर छलका Prithvi Shaw का दर्द, कहा 'मेरा कोई दोस्त नहीं है'

इस पर क्या कहते हैं आईसीसी के नियम 

ICC आचार संहिता के नियम के अनुसार, जब कोई खिलाड़ी 24 महीने की अवधि के भीतर चार या अधिक डिमेरिट अंक तक पहुंचता है, तो उन पॉइंट्स को सस्पेंशन पॉइंट्स में बदल दिया जाता है, जिसके बाद उस खिलाड़ी पर बैन लगाया जाता है। 

दो पॉइंट एक टेस्ट या दो वनडे या दो टी20 मैच के बैन के बराबर होते हैं। डिमेरिट अंक अपने लगाए जाने के 24 महीने तक खिलाड़ी के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड पर बने रहते हैं, जिसके बाद उन्हें हटा दिया जाता है।

Latest Stories