Virat Kohli Reaction: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर खिताब अपने नाम किया, जिस पर विराट कोहली का दिलचस्प रिएक्शन आया।
Virat Kohli: 'लड़कियों ने इतिहास रच दिया...', महिला वर्ल्ड कप में भारत की जीत पर गदगद हुए विराट कोहली; देखें रिएक्शन
Virat Kohli Reaction On Womens World Cup Win: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से करारी शिकस्त दी। इस जीत ने करोड़ों भारतीयों का दिल खुश कर दिया, जिसमें पुरुष टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) भी शामिल रहे। महिला टीम की जीत कोहली ने सोशल मीडिया के जरिए बड़ा ही दिलचस्प रिएक्शन दिया।
किंग कोहली ने इंस्टाग्राम और एक्स के जरिए टीम इंडिया के लिए 2 अलग-अलग पोस्ट शेयर कीं। कोहली ने कहा कि बतौर भारतीय इससे ज्यादा गर्व नहीं महसूस कर सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया को जमकर सहारा।
विराट कोहली का इंस्टाग्राम पोस्ट (Virat Kohli)
इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कोहली ने लिखा, "लड़कियों ने इतिहास रच दिया और एक भारतीय के रूप में मुझे इससे ज्यादा गर्व नहीं हो सकता कि इतने सालों की कड़ी मेहनत आखिरकार सफल हुई। वे सभी तारीफ की हकदार हैं और इस ऐतिहासिक उपलब्धि को हासिल करने के लिए हरमन और पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई।"
View this post on Instagram
कोहली ने आगे लिखा, "साथ ही पूरी टीम और मैनेजमेंट को पर्दे के पीछे के काम के लिए बधाई। शाबाश भारत। इस पल का पूरा आनंद लीजिए। इससे हमारे देश में लड़कियों की आने वाली पीढ़ियों को इस खेल को अपनाने की प्रेरणा मिलेगी। जय हिंद।"
Inspiration for generations to come, you’ve made every Indian proud with your fearless cricket and belief throughout. You guys deserve all the accolades and enjoy the moment to the fullest. Well done Harman and the team. Jai Hind 🇮🇳🇮🇳 pic.twitter.com/f9J34QIMuP
— Virat Kohli (@imVkohli) November 2, 2025
एक्स पर विराट कोहली की पोस्ट (Virat Kohli)
एक्स पर एक अलग पोस्ट शेयर करते हुए कोहली ने लिखा, "आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा, आपने अपने निडर क्रिकेट और विश्वास से हर भारतीय को गौरवान्वित किया है। आप सभी प्रशंसा के पात्र हैं और इस पल का भरपूर आनंद लें। हरमन और टीम को शाबाशी। जय हिंद।"
टीम इंडिया ने 52 रन से जीता मैच
नवी मुंबई की डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी में खेले गए फाइनल में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 298 रन बोर्ड पर लगाए। फिर रन चेज के लिए मैदान पर उतरी अफ्रीका की टीम 45.3 ओवर में 246 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह टीम इंडिया को फाइनल 52 रनों से जीत मिली।