हरमनप्रीत कौर-स्मृति मंधाना ने तिरंगे के साथ खिंचवाई तस्वीर, फैंस को रोहित-कोहली की आई याद

Harmanpreet Kaur And Smriti Mandhana Photo: टीम इंडिया ने महिला वर्ल्ड कप 2025 की खिताब जीता, जिसके बाद हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना की एक तस्वीर सामने आई। इस तस्वीर ने फैंस को विराट कोहली और रोहित शर्मा की याद दिला दी।

iconPublished: 03 Nov 2025, 11:31 AM
iconUpdated: 03 Nov 2025, 11:34 PM

Harmanpreet Kaur And Smriti Mandhana Photo: भारत की महिला क्रिकेट टीम ने रविवार (02 नवंबर) को वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता। खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। जीत के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) और उपकप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने तिरंगे के साथ एक तस्वीर खिंचवाई।

इस तस्वीर को देखकर फैंस को 2024 का टी20 वर्ल्ड कप और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) व विराट कोहली (Virat Kohli) की याद आ गई। रोहित विराट ने भी वेस्टइंडीज टी20 विश्व कप का खिताब जीतने के बाद तिरंगे के साथ बिल्कुल ऐसी ही तस्वीर क्लिक करवाई थी।

स्मृति मंधाना ने Harmanpreet Kaur के साथ शेयर की तस्वीर

खिताब जीतने के अगले दिन यानी सोमवार (03 नवंबर) को स्मृति मंधाना ने सोशल मीडिया के जरिए कुछ तस्वीर शेयर की, जिसमें वह कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ दिखाई दीं। पहली तस्वीर में दोनों खिलाड़ी अपनी पीठ पर तिरंगे को लपेटे हुए साथ में पोज देती हुई नजर आईं।

रोहित-विराट की तस्वीर ने भी मचाया था धमाल

बता दें कि रोहित-विराट की इस तरह की तस्वीर ने खूब धमाल मचाया था। दोनों की तस्वीर फैंस को काफी ज्यादा पंसद आई थी। इसी तरह स्मृति और हरमनप्रीत की तस्वीर भी फैंस को काफी पसंद आ रही है।

महिला टीम ने जीता पहला आईसीसी खिताब (Harmanpreet Kaur)

भारत की महिला क्रिकेट टीम एशिया कप का खिताब तो कई बार अपने नाम कर चुकी है, लेकिन यह टीम के लिए पहला आईसीसी खिताब था। इससे पहले टीम इंडिया ने कभी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती थी।

Indian Women Team

ऐसा रहा फाइनल का हाल (Harmanpreet Kaur)

गौरतलब है कि नवी मुंबई की डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी खेले गए खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 298 रन बोर्ड पर लगाए। इस दौरान टीम के लिए ओपनिंग पर उतरी शेफाली वर्मा ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 78 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 87 रन स्कोर किए।

फिर रन चेज के लिए मैदान पर दक्षिण अफ्रीका की टीम 45.3 ओवर में 246 रन पर सिमट गई। इस तरह टीम इंडिया को 52 रन की जीत नसीब हुई।

Read more: भारतीय शेरनियों ने रुकना नहीं सिखा... फाइनल में शेफाली वर्मा-दीप्ति शर्मा-स्मृति मंधाना सहित ये 5 खिलाड़ी बनी जीत की नायिका

ट्रॉफी से पहले आशीर्वाद... हरमनप्रीत कौर ने छूना चाहे जय शाह के पैर, फिर ICC चेयरमैन ने ऐसे जीता दिल; VIDEO

Virat Kohli: 'लड़कियों ने इतिहास रच दिया...', महिला वर्ल्ड कप में भारत की जीत पर गदगद हुए विराट कोहली; देखें रिएक्शन