Team India: विमेंस वर्ल्ड कप 2025 फाइनल में भारत की इस जीत में स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा सहित इन 5 नायिकाओं की अहम भूमिका रही।
भारतीय शेरनियों ने रुकना नहीं सिखा... फाइनल में शेफाली वर्मा-दीप्ति शर्मा-स्मृति मंधाना सहित ये 5 खिलाड़ी बनी जीत की नायिका
Table of Contents
Women's World Cup 2025 Final: विमेंस वर्ल्ड कप के 52 सालों के इतिहास में हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी ने इतिहास रच दिया। पहली बार भारतीय महिला टीम (Team India) ने वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। टीम इंडिया के लिए ये पूरा सफर इतना आसान नहीं था। टूर्नामेंट में 3 लगातार हार के बाद एक वक्त टीम इंडिया के सेमीफाइनल पहुंचने के चांसेज भी कम लग रहे थे।
इंडियन विमेंस टीम (Team India) ने खुद को वहां से उठाया और आज पहली बार वर्ल्ड कप जीतकर वो कारनामा कर दिया जो पहले किसी भारतीय महिला ने नहीं किया। भारत की इस जीत में स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा सहित इन 5 नायिकाओं की अहम भूमिका रही।

1- शेफाली वर्मा
शेफाली ने 78 गेंदों पर 87 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के शामिल थे। फिर जब कप्तान हरमनप्रीत कौर ने उन्हें गेंद थमाई, तो उन्होंने वहां भी दम दिखाया और 7 ओवर फेंके, जिसमें 36 रन देकर 2 विकेट झटके।
2- दीप्ति शर्मा
भारत (Team India) की सबसे अनुभवी स्पिनर दीप्ति शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी और बल्लेबाजी की। बल्लेबाजी करते हुए दीप्ति ने 58 गेंदों पर 58 रनों की एक संभली हुई पारी खेली। फिर गेंदबाजी में उन्होंने 9.3 ओवर बॉलिंग की, जिसमें 39 रन देकर 5 विकेट झटके।
3- ऋचा घोष
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए फाइनल मैच में ऋचा घोष ने कमाल की बल्लेबाजी की और उन्होंने 24 गेंद पर 34 रनों की तेज पारी खेली, जिसमें उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए। ऋचा की ये पारी छोटी जरूर थी पर टीम इंडिया के लिए काफी अहम थी।

4- स्मृति मंधाना
आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के फाइनल में भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना ने एक बार फिर भारत को मजबूत शुरुआत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। मंधाना ने 58 गेंदों पर 45 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 8 चौके लगाए।
5- अमनजोत कौर
भारत की पांचवीं नायिका अमनजोत कौर है। अमनजोत कौर ने न तो बल्ले और न ही गेंद से दमदार प्रदर्शन किया पर मैच में उन्होंने एक ऐसा कैच पकड़ा जो कैच नहीं मैच था। मैच का रुख लौरा वॉलवार्ड के विकेसे ही बदल गया।

लौरा वालवॉर्ड जैसे ही अपना शतक पूरा करके छक्का मारने की कोशिश कर रही थी उसी वक्त बाउंड्री लाइन के पास अमनजोत कौर ने ऐसा कैच पकड़ा जिसने टीम इंडिया को विश्व कप के और पास पहुंचा दिया।