भारतीय शेरनियों ने रुकना नहीं सिखा... फाइनल में शेफाली वर्मा-दीप्ति शर्मा-स्मृति मंधाना सहित ये 5 खिलाड़ी बनी जीत की नायिका

Team India: विमेंस वर्ल्ड कप 2025 फाइनल में भारत की इस जीत में स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा सहित इन 5 नायिकाओं की अहम भूमिका रही।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 03 Nov 2025, 10:49 AM
iconUpdated: 03 Nov 2025, 11:34 PM

Women's World Cup 2025 Final: विमेंस वर्ल्ड कप के 52 सालों के इतिहास में हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी ने इतिहास रच दिया। पहली बार भारतीय महिला टीम (Team India) ने वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। टीम इंडिया के लिए ये पूरा सफर इतना आसान नहीं था। टूर्नामेंट में 3 लगातार हार के बाद एक वक्त टीम इंडिया के सेमीफाइनल पहुंचने के चांसेज भी कम लग रहे थे।

इंडियन विमेंस टीम (Team India) ने खुद को वहां से उठाया और आज पहली बार वर्ल्ड कप जीतकर वो कारनामा कर दिया जो पहले किसी भारतीय महिला ने नहीं किया। भारत की इस जीत में स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा सहित इन 5 नायिकाओं की अहम भूमिका रही।

Team India
Team India

1- शेफाली वर्मा

शेफाली ने 78 गेंदों पर 87 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के शामिल थे। फिर जब कप्तान हरमनप्रीत कौर ने उन्हें गेंद थमाई, तो उन्होंने वहां भी दम दिखाया और 7 ओवर फेंके, जिसमें 36 रन देकर 2 विकेट झटके।

Shafali Verma
Shafali Verma

2- दीप्ति शर्मा

भारत (Team India) की सबसे अनुभवी स्पिनर दीप्ति शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी और बल्लेबाजी की। बल्लेबाजी करते हुए दीप्ति ने 58 गेंदों पर 58 रनों की एक संभली हुई पारी खेली। फिर गेंदबाजी में उन्होंने 9.3 ओवर बॉलिंग की, जिसमें 39 रन देकर 5 विकेट झटके।

Collage image featuring Deepti Sharma in multiple poses wearing the blue Indian cricket jersey with number 22 holding a bat and ball during a match setting with the Indian flag elements and text overlays reading Player of the Tournament and BCCI at the bottom along with World Cup and CWC25 logos.

3- ऋचा घोष

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए फाइनल मैच में ऋचा घोष ने कमाल की बल्लेबाजी की और उन्होंने 24 गेंद पर 34 रनों की तेज पारी खेली, जिसमें उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए। ऋचा की ये पारी छोटी जरूर थी पर टीम इंडिया के लिए काफी अहम थी।

4- स्मृति मंधाना

आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के फाइनल में भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना ने एक बार फिर भारत को मजबूत शुरुआत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। मंधाना ने 58 गेंदों पर 45 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 8 चौके लगाए।

Female cricketer Smriti Mandhana in blue India uniform and helmet swings bat at ball on green field with purple stumps visible behind white sight screen and green sponsor board crowd in background stands wearing various colors some with green flags

5- अमनजोत कौर

भारत की पांचवीं नायिका अमनजोत कौर है। अमनजोत कौर ने न तो बल्ले और न ही गेंद से दमदार प्रदर्शन किया पर मैच में उन्होंने एक ऐसा कैच पकड़ा जो कैच नहीं मैच था। मैच का रुख लौरा वॉलवार्ड के विकेसे ही बदल गया।

Team India: Amanjot kaur
Team India: Amanjot kaur

लौरा वालवॉर्ड जैसे ही अपना शतक पूरा करके छक्का मारने की कोशिश कर रही थी उसी वक्त बाउंड्री लाइन के पास अमनजोत कौर ने ऐसा कैच पकड़ा जिसने टीम इंडिया को विश्व कप के और पास पहुंचा दिया।

Read More: Virat Kohli: 'लड़कियों ने इतिहास रच दिया...', महिला वर्ल्ड कप में भारत की जीत पर गदगद हुए विराट कोहली; देखें रिएक्शन

ट्रॉफी से पहले आशीर्वाद... हरमनप्रीत कौर ने छूना चाहे जय शाह के पैर, फिर ICC चेयरमैन ने ऐसे जीता दिल; VIDEO

Womens WC 2025 Prize Money: महिला वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली टीम इंडिया को मिली कितनी रकम? हारने अफ्रीका पर भी बरसे करोड़ों