दो मैचों में ‘डक’… पर स्टारडम बरकरार! सिडनी एयरपोर्ट पर विराट कोहली को देखने उमड़ी भीड़, VIDEO वायरल

Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी वनडे सीरीज में भले ही भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला खामोश हो, लेकिन उनके फैंस का प्यार आज भी उतना ही गर्मजोशी से भरा हुआ है।

iconPublished: 24 Oct 2025, 10:01 PM
iconUpdated: 24 Oct 2025, 11:34 PM

Virat Kohli Mobbed by Fans at Sydney Airport: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज में लगातार दो बार शून्य (डक) पर आउट होने के बावजूद स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की पॉपुलैरिटी कम नहीं हुई है। शुक्रवार, 24 अक्टूबर को जब भारतीय टीम तीसरे वनडे के लिए सिडनी पहुंची, तो सिडनी एयरपोर्ट पर फैंस का भारी हुजूम अपने हीरो की एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़ा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच के लिए भारतीय टीम सिडनी पहुंच चुकी है, जो 25 अक्टूबर को खेला जाएगा। गौरतलब है कि भारतीय टीम यह सीरीज पहले ही हार चुकी है।

भीड़ ने विरोट कोहली को घेरा

सिडनी एयरपोर्ट पर विराट कोहली (Virat Kohli) को देखने के लिए फैंस की भारी भीड़ जुटी हुई थी। कई लोग कैमरे, पोस्टर और मोबाइल लेकर उनकी एक झलक का इंतजार कर रहे थे। कुछ फैंस तो जैसे ही कोहली के आने की खबर मिली, उनकी ओर दौड़ते हुए दिखे। जैसे ही विराट एयरपोर्ट से बाहर आए, चारों तरफ से "विराट-विराट" के नारे गूंजने लगे।

फैंस ने उन्हें घेर लिया और सेल्फी व ऑटोग्राफ की मांग करने लगे। कोहली ने भी बिल्कुल शांत और मुस्कुराते हुए सबको रिस्पॉन्ड किया। उन्होंने फैंस से हाथ मिलाया, फोटो खिंचवाई और हाथ हिलाकर सबका अभिवादन किया। इसके बाद वो आराम से होटल की तरफ चले गए।

सिडनी में Virat Kohli का रिकॉर्ड

सिडनी में विराट कोहली (Virat Kohli) का वनडे रिकॉर्ड कुछ खास प्रभावशाली नहीं रहा है। उन्होंने अब तक वहां कुल सात वनडे मैच खेले हैं। इन सात मैचों में उन्होंने 24.33 की औसत से 146 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है। देखना होगा कि कोहली (Virat Kohli) सिडनी में धमाल मचा पाते हैं या फिर वहां भी उनका फॉर्म खराब ही रहता है।

कोहली की पिछली चार वनडे पारियां

  • 23 अक्टूबर को एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वो बिना कोई रन बनाए आउट हो गए।
  • इससे पहले 19 अक्टूबर को पर्थ में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका खाता नहीं खुला।
  • मार्च में दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी कोहली सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
  • हां, 4 मार्च को दुबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने एक शानदार 84 रनों की पारी जरूर खेली थी।

Read More Here:

Xavier Bartlett: कौन हैं कोहली को आउट करने वाले जेवियर बार्टलेट? एक साल पहले किया डेब्यू, विराट से 10 साल छोटे

नीरज चोपड़ा को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिया दिवाली बोनस! सूबेदार मेजर से हुआ प्रमोशन, बने लेफ्टिनेंट कर्नल

Dhruv Jurel Century: अहमदाबाद में ध्रुव जुरेल ने जड़ा इंटरनेशनल करियर का पहला शतक, कुछ इस अंदाज में किया सेलिब्रेट, VIDEO

मीराबाई चानू ने किया 3 साल का इंतजार खत्म, 199 किलो उठाकर भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल