आंखे नम, चेहरा उदास... राधा यादव और जेमिमा रोड्रिग्स ने कुछ इस तरह से दिया साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों को सहारा, VIDEO

South Africa Team: फाइनल में साउथ अफ्रीका की विमेंस टीम को भारतीय महिला टीम ने 52 रनों से हरा दिया। जिसके बाद से साउथ अफ्रीका की टीम काफी निराश दिखाई दी। उस वक्त उन्हें टीम इंडिया की जेमिमा रोड्रिग्स, राधा यादव और स्मृति मंधाना ने संभाला।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 03 Nov 2025, 12:10 PM
iconUpdated: 03 Nov 2025, 12:30 PM

Women's World Cup 2025: भारतीय महिला विमेंस टीम ने रविवार, 2 नवंबर को साउथ अफ्रीका को फाइनल मुकाबले में 52 रनों से हराकर इतिहास रच दिया। पहली बार खिताब जीतने की जो खुशी होती है वो भारतीय खिलाड़ियों के चेहरे पर साफ देखने को मिल रही थी।

वहीं दूसरी ओर साउथ अफ्रीका की विमेंस टीम (South Africa Women Team) के चेहरे पर निराशा और उदासी साफ देखने को मिल रही थी। साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी इस हार के बाद से बेहद निराश और दुखी दिखाई दिए। उस वक्त उन्हें टीम इंडिया की जेमिमा रोड्रिग्स, राधा यादव और स्मृति मंधाना ने संभाला।

South Africa Women Team
South Africa Women Team

South Africa के खिलाड़ियों को दी सांत्वना

मैच के आखिरी विकेट गिरने के बाद जब पूरा स्टेडियम जश्न में डूब गया तब कई दक्षिण अफ्रीकी (South Africa Women Team) खिलाड़ी भावुक हो गईं। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट और फाइनल में कड़ी टक्कर दी थी। भारतीय खिलाड़ियों ने अपने विरोधियों की ओर बढ़कर उन्हें गले लगाया सांत्वना दी और समर्थन दिखाया।

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

कप्तान हरमनप्रीत कौर और अन्य सीनियर व युवा खिलाड़ियों ने यह सुनिश्चित किया कि दक्षिण अफ्रीकी टीम (South Africa Women Team) को उनके प्रयासों और फाइनल तक पहुंचने के सफर के लिए सराहा जाए। यह अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट में गहरे संबंधों और आपसी सम्मान को दर्शाता है।

टीम इंडिया ने रचा इतिहास

भारतीय टीम ने महिला विश्व कप 2025 का खिताब जीत लिया है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने अपना पहला आईसीसी खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। 2005 और 2017 में इतिहास रचने से चूकी भारतीय टीम डीवाई पाटिल स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में नहीं चूकी और 52 रन से जीत दर्ज कर महिला वनडे क्रिकेट की नई विश्व चैंपियन बन गई।

Read More: भारतीय शेरनियों ने रुकना नहीं सिखा... फाइनल में शेफाली वर्मा-दीप्ति शर्मा-स्मृति मंधाना सहित ये 5 खिलाड़ी बनी जीत की नायिका

हरमनप्रीत कौर-स्मृति मंधाना ने तिरंगे के साथ खिंचवाई तस्वीर, फैंस को रोहित-कोहली की आई याद

ट्रॉफी से पहले आशीर्वाद... हरमनप्रीत कौर ने छूना चाहे जय शाह के पैर, फिर ICC चेयरमैन ने ऐसे जीता दिल; VIDEO