IND vs SA Final: भारतीय महिला क्रिकेट ने 2 नवंबर को न सिर्फ साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर अपना पहला वनडे वर्ल्ड कप खिताब जीता, बल्कि मैदान पर कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) और हेड कोच अमोल मजूमदार (Amol Muzumdar) के बीच एक इमोशनल मोमेंट भी देखने को मिला।
Women's WC Final: वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर डबडबाई आंखों के साथ पहुंची गुरु के पास, पैर छूकर किया नमन
Harmanpreet Kaur touches Amol Muzumdar Feet: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास में नई इबारत लिख दी। कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की अगुआई में भारत ने पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप जीतकर देश को गौरवान्वित किया। इस जीत के बाद पूरा स्टेडियम उत्साह और भावनाओं से सराबोर हो उठा, लेकिन इसी बीच मैदान पर एक दिल को छू लेने वाला दृश्य देखने को मिला।
विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2 नवंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। भारत ने ये मैच 52 रनों से जीत लिया।
गुरु-शिष्य का भावुक पल
ट्रॉफी उठाने से ठीक पहले कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की आंखें भर आईं। जीत की खुशी में वो सीधा अपने कोच अमोल मजूमदार के पास गईं और उनके पैर छूकर सम्मान किया। ये सिर्फ एक सामान्य पल नहीं था, बल्कि उस गुरु के लिए दिल से निकला धन्यवाद था, जिसने मुश्किल वक्त में टीम का साथ नहीं छोड़ा और खिलाड़ियों को खुद पर भरोसा करना सिखाया।
Feeling too emotional now 🥹 😭🤧 India deserves a coach like this
— Ankita♥️ (@Lusifer__Girl) November 2, 2025
when a player like Harman openly bows down,
Amol Muzumdar is pure fire ✨🔥💙 #harmanpreet #indwvssaw#INDWvsSAW pic.twitter.com/A8UalVIjXo
कौन हैं Amol Muzumdar?
घरेलू क्रिकेट में हजारों रन बनाने के बावजूद अमोल मजूमदार (Amol Muzumdar) को कभी भारत की नेशनल टीम में जगह नहीं मिली। रणजी ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन रिकॉर्ड स्तर का रहा, लेकिन भारतीय जर्सी पहनने का सपना अधूरा ही रह गया। हालांकि, उन्होंने हार नहीं मानी और अपने अनुभव व समझ को कोचिंग के माध्यम से आगे बढ़ाने का निर्णय लिया।

2023 में भारतीय महिला टीम के हेड कोच बनने के बाद, अमोल मजूमदार ने अपनी शांति, धैर्य और सुलझी रणनीति से टीम को आगे बढ़ाया। वर्ल्ड कप के शुरुआती चरण में जब भारत को लगातार तीन मैचों में हार मिली, तो मजूमदार ने टीम का मनोबल टूटने नहीं दिया।
बतौर वनडे कप्तान Harmanpreet Kaur के आंकड़े
हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने पहली बार 2013 में भारतीय महिला वनडे टीम की कप्तानी की थी। तब से 2025 तक, भारतीय टीम ने उनकी कप्तानी में 48 वनडे मैच खेले। भारत ने 30 जीते और 16 हारे, जबकि एक मैच का कोई रिजल्ट नहीं निकला। एक वनडे कप्तान के रूप में हरमनप्रीत कौर का जीत प्रतिशत 62.50 है।
Read More Here:
Amol Muzumdar: कौन है अमोल मजूमदार? खुद कभी नहीं पहनी इंडियन जर्सी, आज उनकी टीम बन गई वर्ल्ड चैंपियन
IND vs SA Final: फाइनल में ऋचा घोष का टर्बो चार्ज! 34 रनों के साथ वर्ल्ड कप में बनाया नया रिकॉर्ड
45 वर्षीय रोहन बोपन्ना ने टेनिस को कहा अलविदा, इमोशनल पोस्ट के साथ खत्म किया 22 साल का सफर