Sports Yaari से बातचीत में Yashasvi Jaiswal ने बताया, MS Dhoni सहित इनका है सफलता में योगदान

IPL 2023 में किए गए शानदार प्रदर्शन के कारण चर्चे दुनियाभर में हो रहे हैं। इस खिलाड़ी ने हमारे चैनल स्पोर्ट्स यारी से बातचीत करते हुए अपनी सफलता की वजह का खुलासा किया। 

New Update
image credit ipl /bcci

image credit ipl/ bcci

एक कहावत है कि पूत के पांव पालने में नजर आ जाते हैं, ये बात  यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) पर पूरी तरह फिट बैठती है। उनका टेलेंट किसी से छिपा नहीं है, हर कोई उनकी प्रतिभा का कायल है। अब टीम इंडिया (Team India) में इस अनकैप्ड प्लेयर की एंट्री महज औपचारिकता मानी जा रही है। ये माना जा रहा है कि टीम इंडिया के दरवाजे इस खिलाड़ी के लिए खुलने तय हैं। 

आईपीएल हो या घरेलू क्रिकेट इस युवा खिलाड़ी ने हर जगह अपना परचम फहराया है। इस खिलाड़ी के चर्चे इस सीजन आईपीएल 2023 (IPL 2023) में किए गए शानदार प्रदर्शन के कारण सिर्फ देशभर में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में हो रहे हैं। इस खिलाड़ी ने हमारे चैनल स्पोर्ट्स यारी से बातचीत करते हुए अपनी सफलता की वजह का खुलासा किया। 

ये भी पढ़ें: Yashasvi Jaiswal ने की रिकॉर्ड्स की बारिश... 13 गेंदों में जड़ दिया अर्धशतक

यशस्वी ने बताया ये राज 

हमारे चैनल स्पोर्ट्स यारी (Sports Yaari) से बातचीत में उभरते हुए स्टार यशस्वी जायसवाल ने अपनी सफलता के बारे में बताया। जब उनसे एमएस धोनी (MS Dhoni) से कुछ सीखने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने माही की तारीफ करते हुए बताया कि "धोनी सर, एक ऐसे व्यक्ति हैं, जिनसे मिलकर, बात करके और उनके आसपास रहकर भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं।" 

आगे यशस्वी ने कहा "वैसे मैंने उनसे (एमएस धोनी से) तो सीखा ही है, साथ ही रोहित भाई, विराट भाई और सचिन सर से भी काफी कुछ सीखा है। मुझे उनकी बातें सुनकर, उनसे एक्सपीरियंस लेकर अच्छा लगता है। मेरी कोशिश रहती है कि इन सभी दिग्गजों से सीख लेकर वो चीजें अपने जीवन में, अपनी लाइफ स्टाइल में उतारूं और इसके जरिए अपना खेल इंप्रूव करूं।"     

ये भी पढ़ें: IPL के बाद टीम इंडिया में होगी यशस्वी जायसवाल की एंट्री.. शास्त्री ने की भविष्यवाणी

यशस्वी ने KKR के खिलाफ खेली रिकॉर्डतोड़ पारी 

image credit ipl/ bcci

यशस्वी जायसवाल  ने 11 मई को हुए मैच में KKR के विरुद्ध RR के लिए रिकॉर्डतोड़ हाफ सेंचुरी लगाई। उन्होंने मात्र 47 गेंदों पर 98 रनों की पारी खेली, अपनी आतिशी पारी में उन्होंने 13 चौके और 5 छक्के जड़े। उन्होंने मात्र 13 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की। इस फिफ्टी को पूरा करने के दौरान यशस्वी ने कई रिकॉर्ड तोड़े।

ये भी पढ़ें: 'वो कोहली-रोहित जितना बड़ा नाम है', टर्बनेटर ने बांधे Chahal की तारीफों के पुल

ये आईपीएल की न सिर्फ इस सीजन की बल्कि अब तक के आईपीएल इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी जड़ी। उन्होंने केएल राहुल और पैट कमिन्स का रिकॉर्ड तोड़ा। इसके अलावा ये टी20 इतिहास की भी संयुक्त रूप से दूसरी सबसे तेज हाफ सेंचुरी है। वो मात्र 1 गेंद से विश्व रिकॉर्ड की बराबरी से चूंक गए।  

Latest Stories