'वो कोहली-रोहित जितना बड़ा नाम है', टर्बनेटर ने बांधे Chahal की तारीफों के पुल

केकेआर के खिलाफ Yuzvendra Chahal ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में केवल 25 रन देकर 4 विकेट चटकाए। मैच में अपना पहला विकेटे लेने के लाथ ही चहल ने इतिहास भी रच दिया। 

New Update
image credit ipl/ bcci

Yuzvendra Chahal, image ipl/bcci

आईपीएल 2023 में गुरुवार का दिन हमेशा के लिए खास बन गया। टूर्नामेंट के 56वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 9 विकेट से हराया। ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्ड्न्स पर खेला गया था, जहां यशस्वी जायसवाल का बल्ला खूब बोला। जायसवाल ने जहां 47 गेंदों पर नाबाद 98 रन बनाए, तो उनसे पहले राजस्थान के लिए जीत के नींव युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने रखी।

Yuzvendra Chahal ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में केवल 25 रन देकर 4 विकेट चटकाए। मैच में अपना पहला विकेटे लेने के लाथ ही चहल ने इतिहास भी रच दिया। 

ये भी पढ़ें- Yashasvi Jaiswal ने की रिकॉर्ड्स की बारिश... 13 गेंदों में जड़ दिया अर्धशतक

KKR vs RR

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट

मैच में केकेआर के कप्तान नितीश राणा को आउट करते ही ही चहल आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज भी बन गए। उन्होंने दिग्गज ड्वेन ब्रावो (183) को पीछे छोड़ टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। चहल ने राणा के अलावा शार्दुल ठाकुर, रिंकू सिंह और वेंकटेश अय्यर के विकेट झटके। 

युजी चहल के नाम पर अब 143 आईपीएल मैचों में 21.28 की औसत से कुल 187 विकेट दर्ज है। इस सीजन भी वह धमाल मचा रहे हैं। 12 मैचों में 16.90 की औसत और 7.91 की इकॉनमी रेट के साथ 21 विकेट लेकर पर्पल कैप के साथ टॉप पर मौजूद है।

भज्जी ने की तारीफ

इसी बीच पूर्व दिग्गज भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने चहल की तुलना विराट कोहली, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव जैसे बड़े नामों से की। हरभजन सिंह ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, 

''अगर आप चहल के योग्यता या उपलब्धि की तुलना आईपीएल के किसी भी बल्लेबाज से करें तो वो ज्यादा ही होगा। हम गेंदबाजों को अक्सर भूल जाते हैं, क्योंकि हम बल्लेबाजों को ज्यादा महत्व देते हैं। अगर आप चहल के परफॉर्मेंस को देखें तो वो भी विराट कोहली, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव जितने बड़े नाम हैं।'' 

उन्होंने आगे कहा,

''दुर्भाग्य की बात है कि हमारे यहां गेंदबाजों को उतनी अहमियत नहीं दी जाती है। मुझे चहल के प्रोग्रेस से काफी खुशी है। मुझे अभी भी याद है जब चहल मुंबई इंडियंस के कैंप में आए थे तो उस वक्त भी उनके पास काफी स्किल थी।''

 

 

वॉर्न की तरह महान

हरभजन सिंह ने आगे कहा कि अगर कोई स्पिनर लेग स्पिन गेंदबाजी करना सीखना चाहता है, तो उभरते हुए क्रिकेटर को चहल को खेलते हुए देखना चाहिए। भज्जी के अनुसार, चहल दिवंगत शेन वॉर्न की तरह महान स्पिन गेंदबाज है।

टर्बनेटर ने कहा, "बुद्धि के साथ, उसने खेलते हुए सीखा है, वह सभी के लिए एक प्रेरणा है। यदि कोई लेग स्पिनर गेंदबाजी सीखना चाहता है, तो उसे गेंदबाजी करते हुए देखें। एक महान शेन वार्न थे और उसके बाद वह।"

ये भी पढ़ें- KKR vs RR: Yashasvi Jaiswal के तूफान में उड़ा कोलकाता, राजस्थान ने 9 विकेट से हराया

Latest Stories