WPL 2023: जीत के बाद बोलीं MIW की कप्तान Harmanpreet, यह एक सपने जैसा

विमेंस प्रीमियर लीग (Womens Premier League 2023) के पहले सीजन का फाइनल मुकाबला रविवार को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium, Mumbai) में खेला गया।

author-image
By Rajat Gupta
Harmanpreet Kaur

Harmanpreet Kaur: Image credit: WPL

New Update

DCW vs MIW, WPL, WPL 2023, Harmanpreet Kaur, WPL Final, WPL 2023 Final: विमेंस प्रीमियर लीग (Womens Premier League 2023) के पहले सीजन का फाइनल मुकाबला रविवार को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium, Mumbai) में खेला गया। दिल्ली कैपिटल्स विमेन (Delhi Capitals Women vs Mumbai Indians Women) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 131 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस विमेन ने 19.3 ओवर में 03 विकेट खोकर 134 रन बनाकर 7 विकेट से फाइनल मुकाबले को जीत लिया। 55 गेंदों पर नाबाद 60 रन की पारी खेलने वाली नेट साइवर-ब्रंट को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं हेली मैथ्यूज को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

खुश नजर आईं कप्तान

डेब्यू सीजन में विमेंस प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम करने के बाद मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर काफी खुश नजर आईं। मैच के बाद उन्होंने कहा, शानदार अनुभव, हम इतने सालों से इंतजार कर रहे थे। पूरे ड्रेसिंग रूम में सभी ने इसका लुत्फ उठाया। यहां हर किसी के लिए यह एक सपने जैसा लगता है। इतने सारे लोग पूछ रहे थे कि डब्ल्यूपीएल कब आएगा और वह दिन आ गया है। हम बहुत खुश और गौरवान्वित हैं। मुझे लगता है कि लंबी बल्लेबाजी लाइन-अप होने के कारण हमें वहां जाकर एक्सप्रेस करना पड़ा। 

अगले साल का इंतजार है

सभी ने जिस तरह से प्रदर्शन किया उससे बहुत खुश हूं। मुझे लगता है कि सकारात्मक बने रहना महत्वपूर्ण है, हम भाग्यशाली रहे कि पूरा टॉस हमारे पक्ष में रहा। यह हम सभी के लिए एक खास पल है, मैं लंबे समय से इंतजार कर रही हूं और आज मुझे पता है कि जीतना कैसा लगता है । शानदार अनुभव और अगले साल का इंतजार। हम सकारात्मक रहने की बात करते रहते हैं और हमने अपनी योजनाओं को वास्तव में अच्छी तरह से क्रियान्वित किया और यही कारण है कि मैं आज यहां खड़ी हूं।

ये भी पढ़ें: BCCI ने जारी किया प्लेयर्स का एनुअल कॉन्ट्रैक्ट, देखें किस कैटेगरी में किन खिलाड़ियों को मिली जगह

ये भी पढ़ें: IPL में सबसे ज्यादा बार नाबाद लौटे हैं ये बल्लेबाज, यहां देखें लिस्ट

#harmanpreet kaur #Mumbai #WPL #WPL 2023 #Mumbai Indians Women #Womens Premier League 2023 #Delhi Capitals Women #DCW vs MIW #WPL 2023 Final #Delhi Capitals Women vs Mumbai Indians Women #Brabourne Stadium #WPL Final
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe