BCCI ने जारी किया प्लेयर्स का एनुअल कॉन्ट्रैक्ट, देखें किस कैटेगरी में किन खिलाड़ियों को मिली जगह

BCCI ने टीम इंडिया के लिए एनुअल प्लेयर कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा की। बोर्ड खिलाड़ियों को हर साल A+, A, B और C चार कैटेगरी में बांटता है। A+ कैटेगरी में खिलाड़ियों को 7 करोड़, A में 5 करोड़, B में 3 करोड़ और C में 1 करोड़ रुपये सालाना दिए जाते हैं।

author-image
By Rajat Gupta
New Update
BCCI annual Contracts

BCCI annual Contracts: Image credit: google

BCCI, BCCI annual player Contracts, BCCI annual Contracts: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने रविवार को 2022-23 सत्र के लिए टीम इंडिया (सीनियर पुरुष) के लिए एनुअल प्लेयर कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा की। बोर्ड खिलाड़ियों को हर साल A+, A, B और C चार कैटेगरी में बांटता है। A+ कैटेगरी में खिलाड़ियों को 7 करोड़, A में 5 करोड़, B में 3 करोड़ और C में 1 करोड़ रुपये सालाना दिए जाते हैं। ए+ कैटेगरी में इस साल एक नए खिलाड़ी की एंट्री हुई है। इस साल रवींद्र जडेजा को ए प्लस कैटेगरी में शामिल किया गया है। पिछले साल तक वह ए कैटेगरी में शामिल थे।

A+ कैटेगरी

A+ कैटेगरी में 4 खिलाड़ियों को जगह मिली है। इनमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli), तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) शामिल है। बुमराह (Jasprit Bumrah) चोट के कारण अभी क्रिकेट से दूर चल रहे हैं। वह इस साल कई बड़े टूर्नामेंट मिस कर सकते हैं।

A कैटेगरी

A कैटेगरी में 5 खिलाड़ियों को जगह मिली है। इनमें हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत और अक्षर पटेल शामिल हैं। पांड्या को टीम इंडिया का भविष्य का कप्तान माना जा रहा है, इसी के चलते उनका प्रमोशन हुआ है। वहीं ऋषभ पंत भी पिछले साल के अंत में हुए एक्सीडेंट के बाद क्रिकेट से दूर हैं।

B कैटेगरी

इस कैटेगरी में चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल को जगह मिली है। गिल का बीते कुछ महीनों से शानदार प्रदर्शन रहा है। वहीं केएल पिछली बार ए कैटेगरी में शामिल थे। रहाणे को इस बार किसी कैटेगरी में जगह नहीं मिली है। सूर्या को भी प्रमोशन मिला है। 

C कैटेगरी 

इस कैटेगरी में उमेश यादव, शिखर धवन, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत को जगह मिली है। संजू, अर्शदीप, भरत को पहली बार कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में जगह मिली है।

BCCI 2022-23 एनुअल कॉन्ट्रैक्ट

  • A+ (7 करोड़): राहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा।
  • A (5 करोड़): हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत और अक्षर पटेल।
  • B (3 करोड़): चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल।
  • C (1 करोड़): उमेश यादव, शिखर धवन, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत।

ये भी पढ़ें: WPL Prize Money: विजेता मुंबई इंडियंस को मिलेगी इतने करोड़ प्राइस मनी

ये भी पढ़ें: DCW vs MIW: WPL 2023 का फाइनल जीती मुंबई, दिल्ली को 7 विकेट से हराया

Latest Stories