IPL: Rohit Sharma के लिए वरदान ही नहीं अभिशाप भी है पुल शॉट, जानें

आईपीएल 2023 का आगाज होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। 31 मार्च से इंडिया का त्योहार कहे जाने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। पहले मैच में गुजरात टाइटंस के सामने चेन्नई सुपर किंग्स होगी।

New Update
Rohit Sharma

Rohit Sharma: Image credit: google

Rohit Sharma, IPL, IPL 2023, Rohit Sharma IPL: आईपीएल 2023 का आगाज होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। 31 मार्च से इंडिया का त्योहार कहे जाने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। पहले मैच में गुजरात टाइटंस के सामने चेन्नई सुपर किंग्स होगी। 5 बार की आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस 2 अप्रैल को इस सीजन का अपना पहला मैच खेलेगी। पिछले सीजन शर्मनाक प्रदर्शन करने वाली इस टीम की नजर इस बार खिताब पर होगी। MI के कप्तान रोहित शर्मा का IPL में शानदार प्रदर्शन रहा है।  

सबसे ज्यादा पारियां खेलीं

Rohit Sharma IPL Record, Rohit Sharma Pull Shot: रोहित शर्मा ने आईपीएल में अब तक 227 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 222 पारियों में उन्होंने 30.30 की औसत और 129.89 के स्ट्राइक रेट से 5879 रन बनाए हैं। लीग में उन्होंने 40 अर्धशतक और 1 शतक भी लगाया है। हिटमैन आईपीएल में सबसे ज्यादा इनिंग खेलने वाले बल्लेबाज हैं। वहीं एमएस धोनी ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा मैच खेले हैं। पुल शॉट रोहित शर्मा की खासियत है, यह तो सभी जानते हैं। उन्होंने आईपीएल में इस शॉट पर सबसे ज्यादा रन भी बनाए हैं, लेकिन MI कैप्टन पुल शॉट पर सबसे ज्यादा बार आउट भी हुए हैं। आइए जानते हैं कि रोहित ने आईपीएल में किस शॉट पर कितने रन बनाए हैं और वह कितनी बार इन पर आउट भी हुए हैं। 

स्ट्रोक रन आउट चौके छक्के
पुल शॉट 932 31 71 79
कवर ड्राइव 686 5 84 10
फ्लिक 523 11 30 17
ऑन ड्राइव 476 18 16 22
ऑफ ड्राइव 413 14 26 13
स्क्वायर कट 386 12 65 3
पुश ऑन साइड 361 5 2 0
स्क्वायर ड्राइव 323 4 41 1
स्टीर 250 2 21 0
स्ट्रेट ड्राइव 227 4 17 19

ये भी पढ़ें: इंटरनेशनल क्रिकेट में 18000 से ज्यादा रन, 45 शतक... अब मिलेगा IPL डेब्यू का मौका

ये भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जिन्होंने 200+ के स्ट्राइक रेट से बनाए सबसे ज्यादा 50+ रन

Latest Stories